Chief Minister Of Madhya Pradesh Celebrates Daughters Day With Brahma Kumaris

Jhabua( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Shiv Smriti Bhawan in Gopalpura, welcomed Shivraj Singh Chauhan, Honorable Chief Minister of Madhya Pradesh,  to interact with the members of ‘Golden Society Campaign’ of Social wing.  CM  expressed his happiness and planted saplings as part of the ‘Kalp Taruh’ environment protection campaign of Brahma Kumaris.  He also observed Mahalaya Amavasya rituals and celebrated Daughter’s Day at the Brahma Kumaris premises. The Brahma Kumaris sisters gave best wishes for his success.

BK Jayanti,  while speaking on this occasion said that those families are very lucky where daughters are born. In our culture,  daughters are called Goddess Lakshmi of the house. We should all be proud of our daughters and treat them with respect.

BK Asha from Chittor taught self defense tactics to the girls on this occasion.  BK Seema from Ratlam applied the ‘Tilak’ on forehead marking of soul consciousness on the girls. BK Annapurna from Indore also shared her good wishes.  Members of the Brahma Kumaris fraternity also attended this event.

News in Hindi:

झाबुआ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र शिव स्मृति भवन गोपालपुरा में सर्वपितृ अमावस्या एवं ब्रह्माकुमारीज के समाजसेवा प्रभाग द्वारा निकाले गए स्वर्णिम समाज अभियान के सदस्यों से माननीय मुख्यमंत्री भ्राता शिवराज सिंह जी चौहान ने मुलाकात की अभियान के उद्देश्य को जाना एवं अपनी प्रसन्नता जाहिर की तत्पश्चात आश्रम परिसर में मुख्यमंत्री महोदय ने ब्रह्माकुमारीज के कल्पतरु वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया इसके पश्चात सर्व पितर अमावस्या पर ब्रह्मा कुमारीज परिवार की सदस्यों ने अपने अपने पितरों को तर्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की शिव बाबा से दुआ मांगी साथ ही संस्था में बेटी दिवस को भी स्नेह के साथ मनाया गया ५१ बेटियों को तिलक लगाकर उनके पैर धोकर उनका सम्मान कर श्रद्धा प्यार से ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया गया एवं उन्हें शिव बाबा की ओर से( परमपिता परमात्मा) उपहार भी दिया गया ब्रम्हाकुमारी जयंती बहन ने इस अवसर पर कहा की बहुत ही भाग्यशाली होते हैं वह परिवार जहां पर बेटियों का जन्म होता है क्योंकि जिस घड़ी घर में बेटी जन्म लेती है कहा जाता है लक्ष्मी आई है क्योंकि 100 ब्राह्मणों से उत्तम एक कन्या गाई जाती है हम सभी को हमारी बेटियों पर गर्व होना चाहिए और बेटियों का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर चित्तौड़ राजस्थान से पधारी ब्रम्हाकुमारी आशा दीदी ने बेटियों को सुरक्षा का गुर सिखाया रतलाम से पधारी ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी ने बेटियों को आत्म स्मृति का तिलक लगाया एवं इंदौर से पधारी ब्रम्हाकुमारी अन्नपूर्णा दीदी बेटियों को आशीर्वचन दिए इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार रमेश भाई दिलीप भाई चिराग भाई कमल भाई श्रीनिवास भाई राजेश भाई डॉ गर्ग रमीला बहन योगिता बहन श्वेता बहन स्वाति बहन दीया बहन सुमन बहन कबीर यू विन योगित आदि उपस्थित थे

Subscribe Newsletter