Chhattisgarh Minister of Higher Education Inaugurates “Five Steps to a Successful and Stress-Free Life” Program

Raigarh ( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris center of Raigarh held a camp on “Five Steps to A Successful and Stress-Free Life.” BK Dr. Prabha Mishra, well-known actress, was the chief speaker of this program. A procession was also taken out on this occasion, from Chakradhar Nagar to Dual Vatika. Many people joined the procession.

The Chief Guest of this program was Mr. Umesh Nandkumar Patel, Minister of Higher Education in the Government of Chhattisgarh, who inaugurated the program with a candle lighting. Ramavatar Aggrawal Chandrapurwale, Rajesh Aggrawal, Rakesh Aggrawal Patanjali, Virendra Tiwari Sarangarh and BK Chitra were also present.

BK Dr. Prabha Mishra, while speaking on this occasion recalled how she joined the Brahma Kumaris organization years ago and it proved to be the turning point in her life. Stress is present in every life today, she said. This organization teaches how to get rid of stress through Rajyoga meditation. Today, people get hurt by other’s success, she said. There is a great scarcity of good thoughts. Spiritual revolution can bring peace to the whole world. People from all walks of life come to Mount Abu, the international headquarters of the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

आध्यात्मिक क्रांति से विश्व में शांति लायी जा सकती है –डा प्रभा मिश्रा
– ब्रह्मकुमारीज से जुड़ना मेरी सबसे खूबसूरत गलती
– मनुष्य के पास अच्छे विचारों का अकाल है

रायगढ़ वर्तमान में लोग शिक्षित हो रहे है दीक्षित नहीं , लोगों के पास अच्छे विचारों का अकाल है , आज हम दूसरे के सुख से दुखी हो रहे है , उक्त बातें रामकृष्ण मिशन ब्रह्मकुमारीज की डा प्रभा मिश्रा ने कहीं।

स्थानीय चक्रधरनगर स्थित ब्रह्मकुमारीज सेंटर में रामानंद सागर कृत रामायण धारावाहिक में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा चुकी डा प्रभा मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि रायगढ़ में तीन जनवरी से आठ तक आयोजित सफलता के पांच कदम एवं तनाव मुक्ति शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने रायगढ़ आई हू। ढीमरापुरा हीरो होंडा शो रूम के पास दयालवाटिका ने यह शिविर आयोजित है। आज़ सभी के जीवन में तनाव भरा हुआ है हमारी संस्था में योग के माध्यम से तनाव मुक्त कर मन की शांति के लिए पहल की जाती है। आज़ का दौर ऐसा दौरान है जहां पर दूसरे के सुख से सभी दुखी है। मनुष्य के पास अच्छे विचारों का अकाल है। आध्यात्मिक क्रांति से समूचे विश्व में क्रांति लाई जा सकती है।

ब्रह्मकुमारीज में शामिल होना टर्निंग पॉइंट

डा प्रभा ने बताया कि फिल्म लाईन में मेरे बहुत से प्रोजेक्ट चल रहे थे उसी दौरान मुंबई में मैं शॉपिंग करने गई थी तभी मेरे घर के पास राजयोग केंद्र निःशुल्क का बोर्ड देखकर मैं वहा गई .वहा मुझे कुछ ही पल में परमात्मा के सानिध्य की अनुभूति हुई .तभी से मैने सभी कुछ छोड़ यहां पर जुड़ने का मन बनाया। ये मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत गलती रही।

डा प्रभा ने बताया की 142 देश में हमारे 10000 केंद्र संचालित है। भारत में माउंट आबू में हमारा मुख्य केंद्र है जहां पर विश्व के सभी देश से लोग आते है।

Subscribe Newsletter