Chhapra Brahma Kumaris Provide Food and Water to Migrant Labourers

Chhapra ( Bihar ): The Brahma Kumaris of Chhapra in the Saran District of Bihar distributed food and drinking water to migrant labourers travelling on the bypass road, displaced due to the coronavirus-induced national lockdown. About 1,000 packets of food, fruits and 1500 bottles of drinking water were distributed amongst them.  BK Pooja, Incharge of the Chhapra center of Brahma Kumaris, along with other members of BK family, worked together to complete this initiative.

The food to be distributed was prepared by the Brahma Kumaris sisters in remembrance of the Supreme Soul.  Full of positive vibrations, it was prepared with an intent to give good nourishment and solace to the migrant labourers.  After distributing the food, the Brahma Kumaris sisters listened to their grievances and urged them to remain patient and safe. The sisters also gave tips on maintaining calm during tough situations.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छपारा की बहनो के द्वारा कल छपारा बाई पास रोड में प्रवासी मजदूरों को लगभग 1000 खाने के पैकिट तथा लगभग 1500 पानी की बॉटल वितरित की गई। इस कार्य मे छपारा केंद्र की मुख्य संचालिका बी.के. पूजा बहन के साथ सभी बहनों एवं भाइयो ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।। वितरण के पूर्व बहनों से अपने हाथों से पूर्ण स्वच्छता को ध्यान में रखकर शिवबाबा की याद में रहकर प्रसाद स्वरूप भोजन का निर्माण किया , बहनों ने शिवबाबा का ध्यान करके भोजन में पोसिटिव वाइब्रेशन के साथ उसे धनात्मक ऊर्जा प्रदान की ताकि अध्यात्मिक रूप से यह भोजन जिन भाइयों को प्राप्त हो उन्हें पूर्ण संतुष्टि मिल सके एवं उनकी मनो स्थिति को शांति पहुँचे।। इस प्रकार सात्विक भोजन वितरण के साथ साथ बहनों ने प्रवासी मजदूरों की समस्यों को सुनकर उन्हें मनोबल बढ़ाने की भी शिक्षा दी, उन्हें ईश्वर पर विश्वास रखने और इस विषम स्थिति मै भी सदैव प्रसन्न कैसे रहे इसकी भी सिख दी।।

Subscribe Newsletter