Celebration of Navratri Festival by Brahma Kumairs Bhilai

Bhilai ( Chhattisgarh ): Tableau of living deities manifested from womb of earth and from mountain and caves became the centre of attraction in Bhilai.

Whenever jealousy, greed, addiction like negative traits of mind assume the devilish form of Mahisasura, then with the power of Shiva Shakti achieved through Rajayoga completely destroyed it. Its not mere knowledge of scriptures but the deep darkness caused by the situations of kaliyug which afflicts the mankind today. Giving this beautiful message at the peace Auditorium ground in sector 7, the tableau of chaitanya devis(living goddess) with unique combination of light and sound mesmerized the devotees.

The tableau opened up for public viewing after candle lighting done by Rakesh Kumar Mishra EDMM, Bhilai Steel Plant, BK Asha, Director of Brahma Kumaris, Bhilai, Mrs Mishra and BK Prachi. In the tableau, eight arm strapped mother Durga appears and kills the demon. The divine supernatural vision of mother Kali, Uma, swan comped Saraswati amidst the sun, mountains and caves impressed the devotees. Each show ended with two minutes Rajayoga inspiring self transformation.

Angels invited all visitors to attend stress free Rajayoga Meditation camp which was conducted both in Hindi and English.

News in Hindi:

धरती के गर्भ,पहाड़ों एवं गुफाओं से प्रकट होती चैतन्य देवियों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र..

भिलाई : मानव जीवन मे जब ईर्ष्या,लालच,नशा,लोभ जैसी मन की कलुषित वृत्तियाँ महिषासुर दानव का रूप धारण कर लेती है तब धरा पर राजयोग द्वारा शिव की प्राप्त शक्तियों से उसका सर्वनाश होता है। यह सिर्फ पौराणिक कथा नही अपितू कलयुग रूपी घोर अंधकार की वर्तमान परिस्थितिया है। जिससे आज का मानव ग्रसित है। पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड सेक्टर 7 में
यह सुंदर संदेश देती लाईट एंड साउंड के सुंदर समायोजन से अद्भुत दिव्य अलौकिक झांकी जिसमे मूर्ति रूप में प्रकट होती चैतन्य देवियों को श्रद्धालु देख दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे है। जिसका उदघाटन
राकेश कुमार मिश्रा ई डी एम एम, भिलाई इस्पात संयंत्र,भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी,श्रीमती मिश्रा एवं बी के प्राची ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया।
झांकी में धरती के गर्भ से अष्ट भुजाधारी माँ दुर्गा प्रकट होकर असुर का वध करती है।
गुफाओं से माँ काली ,उमा देवी का, कमलासनधारी माँ लक्ष्मी का कमल खिलने से, हंसवाहिनी माँ सरस्वती का विशाल अंतरिक्ष में बने सूर्य, पहाड़ों ,गुफाओं से प्रकट होने के दिव्य एवं अलौकिक दर्शन से भरपूर हो रहे है श्रद्धालु। झांकी के प्रारम्भ में नवरात्रि रूपी कन्या के रूप में स्वयं रात्रि सुनाए अपनी कहानी से प्रारम्भ यह झांकी 2 मिनट राजयोग मेडिटेशन से स्व परिवर्तन को प्रेरित करते सम्पन्न होती है। झांकी में प्रवेश एवं निकास के लिए दो अलग मार्ग बनाये है। तनावमुक्त नवजीवन शांत मन जीवन की शक्ति राजयोग शिविर का निमंत्रण फरिश्तों द्वारा दिया गया ।

Subscribe Newsletter