Celebrate Diwali by igniting the lamp of happiness and invoking divine virtues

Bhilai ( Chhattisgarh ): Brahma Kumaris celebrated Diwali at Peace Auditorium of Antardisha Bhawan with great enthusiasm. Sharing good wishes on this auspicious occasion of Diwali, Rajyogini BK Asha, Director of Brahma Kumaris Bhilai, said that in order to keep the spiritual light lit uninterruptedly on this Diwali, we have to close the account of past inabilities, weaknesses and demerits in all its form, and celebrate Diwali by invoking divine virtues.

Today’s mantra is to uphold novelty and we have to sacrifice evils to invite Goddess Laxmi. To open a new account on this auspicious day, we have to practice simple living to celebrate Diwali of happiness. We should ignite the lamp of happiness with the nectar of knowledge and spirit of yoga. Children of the divine group demonstrated through a heart-touching play, the beautiful scenes showing how Brahma Baba surrendered the entire responsibilities of the Brahma Kumaris organisation  in the hands of the Dadis. Children wished happy Diwali to all through a live performance to the tune of ”Shubh sankalpon ke moti bharke sab par lutaenge” (will shower the pearls of good will on all) which mesmerized the viewers.

News in Hindi:

निर्बलता,कमजोरियां,कमियों एवं अवगुणों रूपी पुराने खाते को सर्व रूपों से समाप्त कर दैवीय दिव्य गुणों का आहवान कर दीपावली मनानी है…..

भिलाई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अन्तर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मा रूपी दीपक अखंड और अटल जलता रहे, हमें इस दिवाली पर निर्बलता,कमजोरियां,कमियों एवं अवगुणों रूपी पुराने खाते को सर्व रूपों से समाप्त कर दैवीय दिव्य गुणों का आहवान कर दीपावली मनानी है, नवीनता को धारण करना ही आज के दिन का मंत्र है श्री लक्ष्मी का आह्वान करने के लिए हमें अवगुणों की आहुति देनी होगी| आज के दिन नया बहीखाता शुरू करने के लिए सरलता का गुण धारण कर सरल जीवन बनाकर खुशी की दिवाली मनाओ, ज्ञान का अमृत योग की बाती से जीवन में खुशी का दीपक जगाना है| डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा संस्था के प्रारंभ में पिता श्री ब्रह्मा बाबा द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सम्पूर्ण बागडोर दादियों को समर्पित करने के दृश्य को सुंदर भाव विभोर कर देने वाले नाटक के माध्यम से दिखाया गया और बच्चों ने शुभ संकल्पों के मोती भर के सब पर लुटाएंगे गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी|

Subscribe Newsletter