‘Bundle of Nutrition’ Mass Awareness Program By Radio Madhuban

Abu Road( Rajasthan): The Radio Madhuban 90.4 FM of Brahma Kumaris,  organizes public awareness programs from time to time. Recently, it held a program under its ‘Bundle of Nutrition ‘ initiative at Higher Primary school in Nagpura village, Abu Road.

At this program,  information on ‘ Effect of Nutrition on Physical and Mental Development ‘ was given to the students and staff of first to sixth standards.  Radio Madhuban also distributed sweaters to the schoolchildren.

Gopal Rajpurohit, School Principal,  Kantilal, Principal of Achpura Senior Secondary School, along with their staff members,  BK Yashwant Patel, Station Head Radio Madhuban,  R. K. Pavitra, Community Reporter,  Rohit, Technical Head, BK Krishna, Production Head, Preeti, Panchayat Head of Nagpura, were present on this occasion.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा संचालित सामुदायिक रोडियो केन्द्र ‘रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम.‘ द्वारा समय प्रति समय जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ‘पोषण की पोटली‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आबूरोड के नागपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का महत्व‘ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के कक्षा पहली से छटवीं के बच्चों को जागरुकता दी गई।
इस दौरान रेडियो मधुबन द्वारा बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए गए, इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल राजपुरोहित एवं अचपूरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कांतिलाल, विद्यालय के समस्त स्टाफ, रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड बीके यशवंत पाटिल, कम्युनिटी रिपोर्टर आर.जे. पवित्र, टेक्निकल हेड रोहित, प्रोडक्शन हेड बीके कृष्णा समेत नागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति समेत अन्य कई लोग शामिल थे।

Subscribe Newsletter