Brahma Kumaris Teach Secret of Everlasting Happiness to People

Nasik (Maharashtra): The Dignity Foundation’s Chai Masti Centre, Nasik, held a National Webinar on the topic “Magic of Positive Thinking.”  BK Prahlad, Motivational Speaker, was the chief speaker from Gwalior on this occasion.

BK Prahlad, while addressing the participants, said that our thinking has a hundred percent effect on our life. If we make our thinking positive, the majority of our problems will be automatically resolved.  How to remain positive always? For this, we must take care of the company our mind keeps,  throughout the day. What we see, listen to, and read, becomes us. We must surround ourselves with positive content and people.  Also, some time must be dedicated daily to Meditation.

Every person goes through problems in life. But it is possible to remain happy even in the midst of these problems.  If we keep our thinking positive,  we can live a happy and fulfilled life.  Learning the art of connecting with the Supreme Soul through Rajyoga Meditation can help us remain ever-positive.

A short meditation session was conducted at the end of this program.  Mr. Rahul Bajaj, Volunteer, C.A. of Dignity Foundation, and Ms. Komal Bajaj, Head, Chai Masti Centre, along with sixty other prominent citizens,  attended this program.

News in Hindi:

ग्वालियर : डिग्निटी फाउंडेशन के चाय मस्ती सेंटर नासिक (महाराष्ट्र) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था “सकारात्मक सोच का जादू” विषय के अंतर्गत ग्वालियर से मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. प्रह्लाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति अपने जीवन मे खुश रहना चाहता है लेकिन परिस्थितियां उसकी ख़ुशी को गुम कर देती है| तो उसके लिए बहुत ज़रूरी है की वह अपनी सोच को सकारात्मक बनाये तो आधी से ज्यादा परेशानियां आपके जीवन से स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी | क्योकि सोच का हमारे जीवन पर 100 परसेंट असर पड़ता है |

अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हर समय अपने आपको सकारात्मक कैसे रहा जाये | सकारात्मक रहने का सबसे अच्छा तरीका है अपने दिन भर की दिनचर्या में अपने संग की सम्भाल करना | इसलिए कहते है जैसा संग वैसा रंग अब संग व्यक्तियों का ही नहीं होता बल्कि गैजेट्स का भी होता है क्योकि आप जो देखते है, सुनते है, पढ़ते है यह सब चींजे आपकी सोच को प्रभावित करती है| इसलिए हमें रोजाना अपने को चैक करते रहना चाहिए | ऐसा करने पर आप नकारात्मकता से दूर रहेंगे और अपने को खुश भी रख सकेंगे | और इसके साथ थोडा समय मेडिटेशन के लिए सभी को निकालना चाहिए |

इस जीवन मे समस्याएं तो सबके साथ आती है लेकिन समस्या कितनी भी बढ़ी हो लेकिन हमारे चेहरे से खुशी गुम न हो | हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखना है कि जो होगा बहुत अच्छा होगा सोच ही हमारे जीवन का निर्माण करती है तो जैसा सोचेंगे वैसे बन जाएंगे |

प्रतिदिन दिन की शुरुवात में करें कुछ संकल्प –

  • मै जो हूँ जैसा हूँ बहुत अच्छा हूँ |
  • मै परमात्मा की सबसे सुन्दर और श्रेष्ठ रचना हूँ |
  • मै महान आत्मा हूँ |
  • मै सदैव खुश रहनी वाली आत्मा हूँ |
  • शांति में रहना मेरा स्वाभाव है |
  • मै शक्तिशाली आत्मा हूँ  |
  • सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है  |
  • मुझे सबका सहयोग मिल रहा है  |
  • मेरा मन शक्तिशाली हो रहा है |
  • परमात्मा जो मेरा पिता है मै सदैव उसकी छत्रछाया में हूँ |

इस तरह से जब आप प्रतिदिन सकारात्मक चिंतन करेंगे तो आपको अनेकानेक फायदे होंगे |

कार्यक्रम के अंत में सभी को मेडिटेशन के माध्यम से गहन शांति की अनुभूति भी कराई |

इस अवसर पर डिग्निटी फाउंडेशन के वोलेंटियर सी.ए. राहुल बजाज एवं कोमल बजाज (हेड चाय मस्ती सेंटर) सहित 60 से भी अधिक वरिष्ठ नागरिको ने कार्यक्रम में भाग लिया |

Subscribe Newsletter