Brahma Kumaris Sisters Honored By Working Journalists Association

Rajgarh ( Madhya Pradesh ) : Madhya Pradesh Working Journalists Association Pachor District Unit Rajgarh Media personnel welcomed Brahma Kumaris sisters.

BK Vaishali and BK Seema were honored by presenting certificates and symbols in the prize distribution and felicitation ceremony.
Rodmal Nagar Regional MP, Neelu Dubey State Congress Secretary, Prakash Purohit District Congress President, Vikas Karoiya Municipal Council President, District Vice President Rambharose Yadav and journalists were present in the program.

BK Vaishali said in her address that it is very important to have a valuable media for a valuable society. What you show to the society is what the society will see. Media has to come forward for positive journalism in the society, for which spirituality is very important. Through medium only one can bring a big change in the society.

At the end of the program, a pledge was taken by the Swachh Survekshan 2023 Municipal Council to make the city clean. BK Vaishali made everyone take the pledge.

News In Hindi

पचोर ,जिला – राजगढ़ ,मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पचोर जिला इकाई राजगढ़ मीडिया कर्मियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों का किया स्वागत पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी एवं सीमा दीदी का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
कार्यक्रम में रोडमल नागर क्षेत्रीय सांसद, नीलू दुबे प्रदेश सचिव कांग्रेस, प्रकाश पुरोहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विकास करोड़िया नगरपरिषद अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव तथा पत्रकारगण उपस्थित हुए।
ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी में अपने उद्बोधन में कहा कि मूल्य निष्ट समाज के लिए मूल्य निष्ट मीडिया का होना अति आवश्यक है, समाज को जो आप दिखाओगे वही देखेंगे क्योंकि मनुष्य सुबह उठते से अखबार मोबाइल और टेलीविजन का उपयोग करता है इसमें वह सुबह से ही कई प्रकार की नकारात्मक हिंसात्मक कई घटनाओं को पड़ता है देखता है सुनता है जिससे मन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए मीडिया को समाज में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए आगे आना है इसके लिए अध्यात्म बहुत आवश्यक है आध्यात्मिकता के माध्यम से ही हम समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 नगर परिषद के द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी ने कार्यक्रम में प्रतिज्ञा कराई।

Subscribe Newsletter