Brahma Kumaris Sheopur celebrate International Nurses Day

Sheopur ( Madhya Pradesh ): On the occasion of International Nurses Day Brahmakumari’s Sheopur organized a program at the district hospital meeting hall in honour of the nurse staff.

In-charge Bk Tara told that this program is organized under the Amrit Festival of Independence and on the occasion of International Nurses Day, to honour the nurse staff working for their contribution to secure global health and to respect their rights.  Civil surgeon Dr RB Goel and RMO Pradeep Sharma were present in the program. while discussing the purpose of celebrating International Nurses Day in the program Florence Nightingale who was the first nurse who had credited for the contribution of nurses in modern medicine was also remembered with pride.  B K Tara  informed about the programs organized from time to time by the Medical Wing of Brahma Kumari’s International Head Quarters Mount Abu and while giving information on the subject of Mind Body and Medicine, told that it is better to come to the local service center to learn meditation for mental health for free. Archana, Krishna, Seema, Priyanka, Megha, Mamta, Parvati, Kiran, Sita and others contributed for the success of the program . About 50 nursing staff were honoured by giving divine slogans and divine offerings. Dr. Gayatri Mittal successfully conducted the program.

News in Hindi:

जिला चिकित्सालय श्योपुर मीटिंग हॉल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में नर्स स्टाफ के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा रखा गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय श्योपुर के तत्वाधान में 12 मई 2022 अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में जिला अस्पताल मीटिंग हॉल में नर्स स्टाफ के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रभारी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तारा बहन ने बताया कि यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तथा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए उनके योगदान के लिए तथा उनके अधिकारों का सम्मान करने के लिए कार्यरत नर्स स्टाफ का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच आयोजित हुआ कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर आर बी गोयल तथा आरएमओ प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए फ्लोरेंस रेक्टेंगल प्रथम नर्स जिन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति में नर्स के योगदान का श्रेय जाता है उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम मैं ब्रम्हाकुमारी तारा बहन ने ब्रह्मा कुमारी के अंतर्राष्ट्रीय हेड क्वार्टर माउंट आबू के मेडिकल विंग के द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा माइंड बॉडी एंड मेडिसिन के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय सेवा केंद्र पर आकर के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन को आप निशुल्क सीख सकते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अर्चना कृष्णा सीमा प्रियंका मेघा ममता पार्वती किरण सीता आदि नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग किया कार्यक्रम में तकरीबन 50 नर्सिंग स्टाफ को ईश्वरीय स्लोगन तथा ईश्वरीय प्रसाद सौगात देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गायत्री मित्तल ने किया कार्यक्रम के समापन में सभी नर्सिंग स्टाफ में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की तथा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में रखे जाने के लिए ब्रह्माकुमारी का आभार व्यक्त किया

Subscribe Newsletter