Brahma Kumaris Sarangpur welcome Minister of State Ramesh Chandra Sharma

 

Sarangpur Rajgarh (Madhya Pradesh) :  On the arrival of Ramesh Chandra Sharma, Minister of State, President of Madhya Pradesh State Employees Welfare Committee in Sarangpur city, a  program was organized by the District President of the State Employees Union, Dharmendra Verma and the union members by welcoming the Minister.

Local service center In-charge BK Bhagyalakshmi was invited as a guest for this event. The demands of the employees were discussed with the minister as well as the minister gave full consent to solve the problems properly. In the program, the guests worshiped Maa Saraswati together. He also did a tree plantation program in the presence of BK sisters.

BK Bhagyalakshmi while addressing the program said that God is One who fulfills the wishes of all and also solves the problems. It is a prayer to God that by giving the minister the power to solve everyone’s problems, he should always keep moving forward on the path of goodness.

The Brahma Kumaris sisters gave a divine gift and invited him to visit the headquarters in Mount Abu.

News in Hindi:

सारंगपुर राजगढ़ (.प्र.)  राज्यमंत्री रमेश चन्द्र शर्मा का कर्मचारी संघ द्वारा किया स्वागत।ब्रह्माकुमारी बहनों ने ईश्वरीय सौगात देकर मुख्यालय आने का दिया निमंत्रण।

रमेश चंद्र शर्मा (राज्यमंत्री अध्यक्ष म.प्र.कर्मचारी बोर्ड ) का आगमन सारंगपुर नगर में होने पर राज्यकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा व संघ सदस्यों द्वारा मंत्री जी का भव्य स्वागत कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें अतिथि रूप में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी को भी आमंत्रित किया।कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंत्री महोदय से चर्चा की गई साथ ही मंत्री जी द्वारा समस्याओं का उचित समाधान करने की पूर्ण सहमति दी गई।कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती पूजन किया साथ ही दीदी के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया। भाग्यलक्ष्मी दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ही सर्व की आश पूरी करने वाला और समाधान करता है।ईश्वर से यही प्रार्थना है कि मंत्री जी को सर्व की समस्या समाधान की शक्ति प्रदान कर भलाई के मार्ग पर सदैव अग्रसर करते रहें।दीदी ने मंत्री जी को तिलक व सौगात देकर संस्था के मुख्यालय माउंटआबू पधारने का भी निमंत्रण दिया।जिले के कर्मचारी संघ की ओर से भी मंत्री जी को सौल श्रीफल से सम्मानित किया।कार्यक्रम में छात्रावास कर्मचारी,आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्वागत किया गया व अपनी मांगे रखी गईं।राज्यकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा द्वारा कर्मचारियों की समस्या समधान हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं।

Subscribe Newsletter