Brahma Kumaris Sadabad Distribute Warm Blankets to the Poor

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sadabad distributed warm blankets to the poor who were suffering from the cold weather of winter. For this program, they invited Government Officials to have this Charitable Service done through them.

Mr. Ram Mishra, SDM of Sadabad as Chief Guest; Mr. T P Singh, Tehsildar; and Mr. Nayab Ajay Kumar Santoshi as Honourable Guests were the Invitees to distribute the blankets. Press Reporter of “Amar Ujala” Newspaper Mr. Akhilesh Varshneya was also present at the event.

The program was commenced by honouring the Guests on the dais with garlands, bouquets and badges, followed by a prayer song, “Prem Se Bus Do Ghadi Prabhu Ka Dhyan Keejiye …” in memory of Supreme Soul, God, Shiva.

Mr. Ram Mishra in his oration said, “I feel myself very fortunate to get a chance to do this Noble Service to the Poor with the request from the Brahma Kumaris for which I am extremely happy.” He said, “It is such an Organisation that always does various programs to bring awareness and positivity in the society. The services rendered by them are commendable and very praiseworthy.”

Mr. T P Singh said, “Today every soul in the society is peaceless and sad. If peace and happiness are desired in life, Rajayoga Meditation taught by the Brahma Kumaris must be adopted in life. I am practicing myself, and all my tensions and worries are no more, and I am now very peaceful in my life.”

BK Bhawana, Centre in Charge, said, “At present Supreme Soul Shiva has descended on Earth to liberate all souls from the bonds of Maya (Vices), to elevate the purified souls and to show the way to Happiness by salvaging our sorrows and sufferings.” She said, “Realize yourself as a Soul, ever remember the Supreme Soul, Shiva, and imbibe His Teachings in life, by which you will become wealthy kings for 21 lives in your future.”

On this occasion Nayab Ajay Kumar Santoshi and Mr. Akhilesh Varshneya also shared their views. It was a very happy experience for all the recipients of the blankets.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ‘ शिव शक्ति भवन’ पर प्रशासन अधिकारियों द्वारा गरीबों को बांटे गए कंबल।

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ‘ शिव शक्ति भवन’ पर दिनांक 28/12/2019,को सर्द ठंडी में गरीब परिवार के लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ‘ प्रेम से बस दो घडी प्रभू को याद कीजिए’ सुंदर भजन के साथ प्रभु स्मृति में किया गया । कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत फूल, माला व बैज पहनाकर किया गया ।

कार्यक्रम में सादाबाद एस.डी.एम. श्री राम मिश्र , तहसीलदार श्री टी.पी.सिंह , नायब सहाब अजय कुमार संतोषी आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा द्वारा गरीबों को कंबल बांटे गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादाबाद एस.डी.एम. श्री राम मिश्र ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ब्रह्माकुमारीज के आग्रह पर हमको यह शुभ कार्य करने का मौका मिला। ब्रह्माकुमारीज एक ऐसी संस्था है जो समाज में जागरूकता एवं सकारात्मकता लाने के लिए अनेकानेक कार्यक्रम करती रहती है। ब्रह्माकुमारीज के अनेक़ो विभागो द्वारा कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, महिला प्रभाग, प्रशासन प्रभाग , युवा प्रभाग, धार्मिक प्रभाग,आदि अनेको प्रभागों द्वारा सेवाए होती रहती है। ब्रह्माकुमारी संस्था एक बहुत बड़ी संस्था है इसका कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय हैं।
सादाबाद तहसीलदार श्री टी.पी सिंह जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय आज हर आत्मा दुखी व अशांत है । अगर जीवन में सुख शांति लानी है तो ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग को जीवन में अपनाए । मैंने अपने जीवन में स्वयं राजयोग का अभ्यास किया है। राजयोग के अभ्यास से मेरे जीवन से तनाव , चिंता समाप्त हो गई है। और जीवन में बहुत ही शांति मिली है।

ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने कहा अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय स्वयं परमात्मा शिव इस धरा पर आकर सभी आत्माओं को माया के बंधनों से छुड़ाकर पतित से पावन बनाने के लिए , हमें दुखों को छुड़ाने के लिए सुख का रास्ता बताने के लिए इस धरा पर अवतरित हुए हैं। आप सभी अपने को आत्मा समझकर परमात्मा शिव को याद करो। और परमात्मा शिव की शिक्षाओं को जीवन में धारण करो । तो हम 21 जन्मों के लिए साहूकार राजा बन जाएंगे ।
कार्यक्रम में सादाबाद नायब अजय कुमार संतोषी जी , एवं अमर उजाला पत्रकार भ्राता अखिलेश वार्ष्णेय ने भी अपना वक्तव्य रखा।

Subscribe Newsletter