Brahma Kumaris Rewa Offer Services Against Drug Abuse

Rewa (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris Shantidham at Nirala Nagar in Rewa organised a special programme “Drug-free Life is Blissful Life” for the children living in overcrowded and rundown urban areas. Initiating an All-India slum seva yojana (plan) on the New Year’s day, children were taught how to remain free from drug abuse and how to help others from its harmful effects.

On behalf of the Punjabi Gurudwara Social Service Trust, Nirmal Singh, Chairperson of Punjabi Gurudwara Trust; Secretary Harbhajan Singh; Veteran Social activist and renowned businessman Surjit Singh, and BK Manjit distributed shirts as well as sweets among children.

BK Namrata in her blissful address spoke on the benefits of Rajayoga and conducted a practical session for all the participants. On this occasion Prof. IB Patel, Advocate KD Singh, CP Malaviya, senior members of various social organizations and BK Sonal participated in the programme.

News in Hindi :

दिव्य नगरी निराला नगर रीवा में स्लम एरिया के बच्चों के लिए नशा मुक्त जीवन संस्कारित जीवन एवं नववर्ष स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर बच्चों को नववर्ष के अवसर पर नशा से मुक्त बन करके सारे समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया गया एवं साथ ही साथ पंजाबी गुरुद्वारा सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा पंजाबी गुरुद्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष भ्राता निर्मल सिंह जी ,सचिव हरभगवान सिंह जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई सुरजीत सिंह जी भ्राता सुरजीत सिंह जी ,विदुषी बहन मनजीत ने बच्चों को शर्ट एवं वस्त्र वितरित किए । एवं बच्चों का मुख मीठा कराया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर आईबी पी पटेल ,वरिष्ठ अधिवक्ता केडी सिंह, विजय विक्रम सिंह, बीके किरण सिंह , भ्राता सीपी मालवीय, बीके मोनिका मालवीय ,एवं वरिष्ठ समाजसेवी संगठन के लोग तथा प्रातः आर बी पटेल साथी ही ब्रह्माकुमारी बीके नम्रता बहन जी ,बीके सोनल बहन जी ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए एवं मेडिटेशन कराया ।

Subscribe Newsletter