Brahma Kumaris Receive ‘Empowered Woman’ Award From Minister of Tourism And Culture

Indore( Madhya Pradesh): On the occasion of Indore Pride Day(Gaurav Diwas), an Empowered Women Felicitation Ceremony was held at Gramin Haat Bazaar premises. At this program,  distinguished women from different fields were honored by Usha Thakur, Minister of Tourism and Culture,  Government of Madhya Pradesh.  BK Hemlata,  was also specially invited for this Felicitation program.

BK Hemlata, while expressing her gratitude for this honor, invited the Honorable Minister to visit Gyanshikhar and have a glimpse of the spiritual art.

Usha Thakur, State Cabinet Minister and Chef Guest,  while felicitating different women, said that women are the energy that sustains a Nation. God has given them such courage and qualities,  by which they can contribute a lot in the rejuvenation of Bharat.

Many artists including dancer Ragini Makhar, gave beautiful performances at this program.

News in Hindi:

*इंदौर गौरव  दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम सशक्त महिला सम्मान समारोह में ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी का किया गया सम्मान*

इंदौर :  इंदौर गौरव दिवस के तहत इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार परिसर में सशक्त महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जनक पलटा सहित   अलग अलग क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का  मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय उषा ठाकुर ने अपने हाथों से सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

हेमलता दीदी ने इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए माननीय मंत्री जी को ज्ञानशिखर स्थित स्पिरिचुअल आर्ट देखने का निमंत्रण दिया।

माननीय मंत्री उषा ठाकुर ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि महिलाएं राष्ट्र की आधार शक्ति है, परमात्मा ने उनके अंदर वो साहस, वो सद्गुण भरे हैं जिससे वे भारत के नवनिर्माण में विशेष योगदान देती आयी हैं।

कार्यक्रम में नृत्यांगना रागिनी मक्खर सहित अनेक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

Subscribe Newsletter