Brahma Kumaris Receive Appreciation For Water Conservation and Cleanliness Campaign in Salgaon

Mount Abu ( Rajasthan ): The Agriculture And Rural Development Wing of Rajyoga Education And Research Foundation and Brahma Kumaris,  in collaboration with the Gram Panchayat of Ore Village in Abu Road Tehsil, inaugurated a Cleanliness Campaign in Salgaon. This initiative was taken under the ongoing ‘Rajrishi Adarsh Gaon’ or Rajrishi Ideal Village Campaign. Under this program,  dustbins were distributed to the villagers.

Dr. T. Shubhangi, CEO of Zila Parishad,  came for inspection and said that all villagers should contribute wholeheartedly in making Salgaon the ideal village.  All young and elderly should make their contribution in this Cleanliness Campaign.

She visited Dadi Janki Park in front of the Gyansarovar Premises of Brahma Kumaris,  which has 24 varieties of flowers and fruits.  She said that similar parks should be made in Salgaon as well as all other villages in the district. Dadi Janki Park is unique and wonderful.  She inquired in detail about the park from BK Harish of Gyansarovar.  She said that their officials will visit this park and take inspiration from it to make many such model parks.

She presented Letters of Appreciation to BK Chandresh and BK Shambhu for doing appreciable work in Gram Panchayat under Swachh Bharat(Clean India) Mission and Water Conservation Campaign.

BK Dr. Nirmala,  Director of Gyansarovar,  said that clean environment helps in keeping the mind happy.  We must give due importance to cleanliness. We all must pledge to keep this village clean. We will make Salgaon an ideal village with everyone’s cooperation.

BK Chandresh said that all Gram Panchayats under Ore village have been roped in for Ideal Village initiative.  Everyone’s cooperation is needed. Brahma Kumaris will act in coordination with the villagers for water conservation first. Later, steps will be taken for women empowerment as well.

BK Yashwant of Radio Madhuban, BK Harish of Gyansarovar,  Sharda Devi,  Sarpanch, BK Shambhu from Water Department,  Tarun Singh, Deputy Sarpanch,  were also present.

News in Hindi:

दादी जानकी पार्क का मॉडल पूरे जिले में बनाएंगे: सीईओ टी. शुभमंगला
– ओरिया ग्राम पंचायत के सालगांव में चलाया स्वच्छता अभियान
– ग्रामीणों को बांटे डस्टबिन, साफ-सफाई बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, जिला परिषद और माउंट आबू स्थित ओरिया ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे राजऋषि आदर्श गांव के तहत सालगांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को डस्टबिन बांटे गए।
निरीक्षण करने पहुंचीं जिला परिषद सीईओ डॉ. टी. शुभमंगला ने कहा कि सालगांव को आदर्श गांव बनाने में सभी ग्रामीण अपनी बढ़-चढ़कर भूमिका निभाएं। गांव के सभी बच्चों से लेकर बुजुर्ग सफाई अभियान में सहयोग करें। आपको जो डस्टबिन बांटे गए हैं उनका इस्तेमाल करें। इस दौरान सीईओ टी. शुभमंगला ने ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान सरोवर अकादमी के सामने बने दादी जानकी पार्क का अवलोकन किया। जिसमें 24 तरह के फल और फूल के पौधे लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा ही पार्क का मॉडल ओरिया गांव की जमीन और पूरे जिले में बनाना है। दादी जानकी पार्क अपनेआप में अनोखा और अद्भुत है। पार्क को लेकर उन्होंने ज्ञान सरोवर के बीके हरीश भाई से विस्तार से जानकारी ली। सीईओ ने कहा कि हम अपने अधिकारियों को बुलाकर इस पार्क का अवलोकन कराएंगे ताकि वह यहां से सीखकर इस तरह का मॉडल अपने यहां विकसित कर सकें। साथ ही बीके चंद्रश और बीके शंभू को ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और जल संरक्षण को लेकर किए गए सराहनीय कार्य के लिए जिला परिषद की ओर से सीईओ टी. शुभमंगला ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया। डीपीसी चांदू खान ने लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने का महत्व बताया।
सालगांव में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञान सरोवर की निदेशिका डॉ. निर्मला दीदी ने कहा कि जब हमारे घर और आसपास स्वच्छ वातावरण होता है तो मन भी प्रसन्न रहता है। इसलिए जरूरी है कि आप सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जब हम साफ-सफाई के माहौल में रहते हैं तो मन में भी अच्छे विचार आते हैं। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। सफाई रखने से मच्छर-मक्खी नहीं पनपते हैं। आप सभी आज संकल्प लें कि अपने गांव में सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे। सभी के प्रयास से हम सालगांव को आदर्श ग्राम बनाएंगे।

गांव वालों का सहयोग है जरूरी-
बीके चंद्रेश ने कहा कि आदर्श गांव बनाने के लिए ओरिया ग्राम पंचायत के सभी गांवों को शामिल किया गया है। इस कार्य में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। जब तक गांव वाले आगे नहीं आएंगे, तब तक सही मायनों में बदलाव नजर नहीं आएगा। इसलिए अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें। पंचायत में सबसे पहले ब्रह्माकुमारीज द्वारा गांव वालों के सहयोग से स्वच्छता और पानी सहेजने को लेकर कार्य किया जाएगा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कार्य करेंगे। रुफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी सभी पांचों गांवों में तैयारी की जा रही है। इस मौके पर रेडियो मधुबन के बीके यशवंत भाई, ज्ञान सरोवर से बीके हरीश भाई, वाटर डिपार्टमेंट के शंभू भाई, सरपंच शारदा देवी, उपसरपंच तरुण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter