Brahma Kumaris Receive Appreciation for ‘My Uttarakhand, Addiction-Free Uttarakhand’ Initiative

Garhwal (Uttarakhand): Under its ‘My Uttarakhand, Addiction-Free Uttarakhand‘ Campaign, the Brahma Kumaris of Shrinagar Garhwal village in Uttarakhand held a public awareness program for the villagers.  A mobile van dedicated to this campaign was flagged off by prominent citizens.  Through a projector show,  information on de-addiction was given to 200 people including children and distinguished guests.

BK Rajiv, while speaking on this occasion, said that drug addiction is a weakness that can be controlled by strengthening our inner power through meditation.

Everyone listened attentively to the social ills caused by drug addiction and pledged to spread this information to all.

BK Meher Chandra, National Coordinator of the Sports Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation and In-charge of the Uttarakhand Zone of Brahma Kumaris,  coordinated this program.  He encouraged people to adopt Rajayoga and improve their lives.

Mohan Singh Bisht, Naib Tehsildar,  Sister Alvin Roxy, RTO Shrinagar, Girish Panully, Mandal In-charge BJP, Hariomraj Chauhan, Kotwal, Deepak Tiwari, Bazar Chowki Incharge, and Bhopal Singh Chaudhary,  National Member of Team Anna, flagged off the Campaign bus. The guests appreciated this initiative by Brahma Kumaris and assured their full cooperation.

BK Neelam held a session of Rajyoga Meditation with commentary. She guided everyone in making a pledge to stay away from substance abuse. She offered Godly gifts to the assembled guests.

News in Hindi:

गढ़वाल क्षेत्र स्थित श्रीनगर निवासियों के प्रति नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल के प्रांगण में “मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड” अभियान के द्वारा समस्त गढ़वाल ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को गढ़वाल प्रखण्ड के गणमान्य अतिथितियों ने सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोउल्लास से शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब 200 भाई-बहनों, बच्चों और अतिथितियों की उपस्थिति में बी. के. राजीव ने देते हुए बताया कि नशा एक मानसिक कमजोरी है जिसे सहज रीति से स्वयं की आंतरिक शक्तियों की अनुभूति से ठीक किया जा सकता है एवं मैडिटेशन द्वारा न केवल हम व्यसन से बच सकते है बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों में अहम् भूमिका भी अदा कर सकते हैं। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली। इस कार्यक्रम द्वारा सभी का ध्यान मुख्यतः इन विषयों पर खिंचवाया गया।
नशे के बारे में कुछ अनकहे सच (1) नशा जीवन में धीरे-धीरे विकसित होने वाली ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत अक्सर भारत में 12 से 25 उम्र तक के बच्चों में पाई जाती है। (2) सक्रिय धूम्रपान से प्रति वर्ष 12 लाख और निष्क्रिय धूम्रपान से प्रति वर्ष 8 लाख भारत में मौतें होती हैं। (3) प्रति दिन भारत में 5500 नए युवा पहली बार तम्बाकू का सेवन करना आरम्भ करते हैं। (4) तम्बाकू एक धीमा जहर है जिसमे 4000 रासायनिक द्रव्य होते हैं, जिनमें से 40 खतरनाक द्रव्यों से कैंसर रोग होते हैं जैसे निकोटिन, कीटनाशक, कार्बन मोनोऑक्साइड, कैडमियम, आर्सेनिक, मीथेन गैस, मेथेनॉल, एसीटोन आदि।
 
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजयोगी भ्राता बी. के. मेहर चंद्र जी (नेशनल कोऑर्डिनेटर ऑफ़ स्पोर्ट्स विंग, RERF और ब्रह्माकुमारीज़ के उत्तराखंड प्रभारी ) द्वारा किया गया जिसमें सभी वासियों को राजयोगी जीवन शैली अपनाकर जीवन को खुशनुमा बनाने की प्रेरणा दी गई। इस कार्यक्रम में पधारे अतिथि गण – मोहन सिंह बिष्ट , नायब  तहसीलदार,  बहन एल्विन  रॉक्सी,  RTO Srinagar, श्री गिरीश पैनुली मंडल अध्यक्ष भा. ज. पा. , श्री हरिओमराज चौहान कोतवाल, श्री दीपक तिवारी , बाजार चौकी प्रभारी और श्री भोपाल सिंह चौधुरी,  अन्ना टीम के राष्ट्रीय सदस्य ने सम्पूर्ण उत्तराखंड को देव भूमि बनाने हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल के जन-जन को सन्देश देने हेतु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं  इस श्रेष्ठ कदम को एक अतुलनीय शरुआत बताते हुए बढ़-चढ़ कर सराहना की एवं इसमें अपना पूरा सहयोग देने का शुभ संकल्प भी लिया। अंत में राजयोगिनी बी. के. नीलम बहिन ने सभी को आत्म सम्मान का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कमेंट्री द्वारा मैडिटेशन का अभ्यास करवा के इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलवाई एवं सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात से नवाज़ कर राजयोग सिखने का आग्रह करते हुए ईश्वरीय प्रसाद से मुख मीठा करवाया।
 
मोबाइल वैन और प्रोजेक्टर शो द्वारा अभी तक जो सेवाएं चली उनका पूरा विवरण इस प्रकार से है 
1. गोला बाजार  में करीब 250 और 2. कमलेश्वर गेट में 50 लोगों को मोबाइल वैन द्वारा वीडियो दिखाकर नशों से बचने के उपायों से लाभान्वित किया गया। 

Subscribe Newsletter