Brahma Kumaris Ranchi organized a spiritual program on new year

Ranchi ( Jharkhand ): On the occasion of new year, a spiritual program was organized at the local service center of Brahma Kumaris, Chaudhary Bagan Harmu Road.

Kishan Sabu, the newly elected president of Maheshwari Samaj  present in the program said that how many years have come and gone. There is morning and there is evening, just like this all the ages pass.

In this new year, there is a firm resolution that every morning should be a golden morning, every problem should become an evening. May life blossom. May it be of use to others. May God be satisfied and may life become wah wah !

In the program, Danesh Kumar Rusia, Faculty Head, Agricultural Engineering, Birsa Agricultural University said that in the new year, there should be less thinking, slow thinking, new thinking. Power of thought is great. Giving it the right and positive direction is an achievement. The less the thinking, the more the path to success will be paved. Slow thinking is also the need of the hour. Slow thinking brings patience with which life becomes virtuous.

Deputy General Manager NABARD Subhash Chandra Garg said that who does not want sweetness in the form of qualities. Sweet thoughts bring a smile on the face, as a result Success comes easily.

Social worker Kirtiman Shahdev said that if we connect our complete love with the Supreme Father Supreme Soul Shiva through yoga, then our intellect and thoughts will become filled with pure and good wishes.

In the program, BK Nirmala said that only after throwing away the cloak covered with sorrow and unrest for a long time, the soul can wear the beautiful dress of happiness and peace. The divine task of weaving the whole world in the sweet thread of unity and peace is not possible for any scientist, politician or religious founder but only by the Father of the world, the Supreme Soul.

News In Hindi:

रांची। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र चौधरी बगान हरमू रोड में नूतन वर्ष के अवसर पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किशन साबू नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश्वरी समाज ने कहा कि कितने वर्ष आये और चले गये। सुबह होती शाम होती है, यूं ही उम्र तमाम होती है। इस नव वर्ष में दृढ़ संकल्प हैं कि हर सुबह सुन्हरी सुबह हो जाये, हर समस्या की शाम हो जाये। जीवन गुलजार हो जाये। दूसरों के काम आ जाये भगवान राजी हो जाये जिंदगी वाह वाह हो जाये।

कार्यक्रम में दनेश कुमार रूसिया, संकाय अध्यक्ष कृषि अभियांत्रिकी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कहा नये साल में कम सोच, धीमी सोच, नयी सोच हो । सोच बहुत बड़ी शक्ति है। उसे सही व सकारात्मक दिशा देना उपलब्धि है। सोच जितनी कम होगी उतनी ही कामयाबी का मार्ग प्रशस्त होगा। धीरे सोचना भी समय की आवश्यकता है। धीमी सोच धर्यता लाती है जिससे जीवन धर्मनिष्ठ कर्मनिष्ठ हो जाता है।

उपमहाप्रबंधक नाबार्ड सुभाष चन्द्र गर्ग ने कहा कि गुण रूपी मिठास किसकी चाहत नहीं है। मीठी सोच चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है इसके फलस्वरूप सफलता सहज ही मिल जाती है। समाजसेवी कीर्तिमान शाहदेव ने कहा कि ध्यान व योग का जीवन में प्रयोग करके हम अपने संकल्प शक्ति को शुभ कल्याणकारी तथा श्रेष्ठ बना सकते हैं। योग द्वारा स्वयं का संपूर्ण स्नेह परमपिता परमात्मा शिव से जोड़ लें, तो हमारी बुद्धि और संकल्प सात्विक व शुभभावना से संपन्न बन जायेंगे।

कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा बहुत समय से दुख व अशांति के ओढ़े हुए लबादे को फैक कर ही आत्मा सुख शांति के सुंदर लिबास को धारण कर सकती है। समस्त विश्व को एकता और शांति के मधुर सूत्र में पिरोने का दिव्य कार्य किसी वैज्ञानिक, राजनीतिज्ञ या धर्म स्थापक का न होकर केवल मात्र विश्व पिता परमात्मा द्वारा ही होना संभव है।

Subscribe Newsletter