Brahma Kumaris Rajgarh Honour Food Donors (Farmers)

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): On the eve of Ajadi ke Amrit Mahotsava, Brahma Kumaris Shivabaradan Bhawan, Rajgarh, observed Rashtriya Kishan Divas (National Farmers’ Day) as Kishan Samman Divas (Farmers’ Felicitation Day) in which Harish Kumar, Malaviya Deputy manager, Agriculture; Dr. Kayak Singh, Senior Agriculture Scientist, Agriculture Science Centre, Rajgarh; Rajyogini BK Madhu, District-in-Charge, Brahma Kumaris; Purushottam Nayak, Director, Doordarshan Kendra; Agriculture Development officer Mr. Rathore, Horticulture Scientist Lall Singh, Earth Scientist Kumarabat Singh; Agriculture Extension Officer Satyendra Kumar Soni, and countryman Abraham Singh Motipura inaugurated with candle lighting.

Speaking on the occasion Rajyogini BK Madhu said that the farmer, the food giver who lives close to nature, is the other name for sacrifice and penance. Farmer does penance throughout life to produce gold from soil; if India wants to become progressive, prosperous and capable then we have to make our farmers prosperous and self-reliant.  In the mind of every citizen, we have to create a sense of gratitude and respect for farmers. With this aim, the Rural Development Wing of Brahma Kumaris has developed a spiritual farming method which has been named the Organic yogic farming project in which Scientific techniques, spiritual power and the energy of the Supreme Soul’s auspicious vibration is implanted on Mother nature to do chemical-free organic yogic farming. For this, farmers are trained by Brahma Kumaris.

Garish Kumar, Deputy, Director of Agriculture, advised farmers to prepare mentally for livestock farming and Organic farming along with traditional agriculture.

Dr. Kayam Singh advised to choose chemical-free organic yogic farming equipped with advanced technology, expressed gratitude to Brahma Kumaris for their support to farming, and promised to extend support to farmer-friendly activities associated with Brahma Kumaris.

On this occasion about forty farmers connected with Brahma Kumaris were honoured with a Godly Gift, shawl and Shiva Dhwaja (Flag of God).

At the end BK Surekha guided all to take an oath to apply chemical-free organic yogic farming in a part of their farm land. Farmers of nearby villages joined the program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी आश्रम में अन्नदाता का किया सम्मान

राजगढ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिववरदान भवन राजगढ़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय किसान दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें हरीश कुमार मालवीय उप संचालक कृषि, डॉक्टर कायमसिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र राजगढ़, ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ,दूरदर्शन केंद्र संचालक किसान पुत्र पुरुषोत्तम नायक,कृषि विकास अधिकारी राठौर जी ,हॉर्टिकल्चर वैज्ञानिक लाल सिंह ,मृदा वैज्ञानिक कुमरावत सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी सत्येंद्र कुमार सोनी किसान नारायण सिंह मोतीपुरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। किसान देश की शान है अन्नदाता है जो प्रकृति के सबसे नजदीक रहता वह त्याग तपस्या का दूसरा नाम है। किसान जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है यदि भारत को उन्नतशील समृद्ध और संभल राष्ट्र बनाना है तो पहले किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना होगा ,साथ ही साथ हर नागरिक के मन में कृषि एवं किसानों के प्रति आभार एवं सम्मान की भावना जगानी होंगी। इसी उद्देश्य से ब्रम्हाकुमारी के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा एक आध्यात्मिक खेती पद्धति को विकसित किया गया है जिसे शाश्वत योगिक खेती परियोजना का रूप दिया गया है, जिसमें वैज्ञानिक तकनीक के साथ आध्यात्मिक शक्ति, परमात्मा की याद से प्रकृति को शुभ वाइब्रेशन देकर रासायनिक एवं केमिकल मुक्त जेविक एवं योगिक खेती करना है इसके लिये किसानों को ब्रह्माकुमारी द्वारा समय प्रति समय प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।उक्त विचार एवं जानकारियां ब्रह्माकुमारी मधु दीदी द्वारा दी गई।
उप संचालक कृषि हरीश कुमार मालवीय द्वारा खेती के साथ-साथ पशुपालन एवं जैविक खेती करने हेतु किसानों को मानसिक रूप से तैयार होने की बात कही ।डॉक्टर कायम सिंह ने उन्नत तकनीक के साथ पुनः शाश्वत योगिक खेती, रसायन मुक्त खेती करने की बात कही । एवं ब्रम्हाकुमारीज का उत्तम खेती के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं ब्रह्माकुमारीज के साथ मिल किसान हितेषी कार्य करने की बात कहीं।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारीज से जुड़े लगभग चालीस किसानों को ईश्वरीय सौगात ,अंग वस्त्र एवं शिव ध्वज देकर सम्मानित किया गया ।अंत में ब्रह्माकुमारी सुरेखा द्वारा अपनी जमीन के कुछ भाग में संपूर्ण रसायन मुक्त योगिक, जैविक खेती करने की प्रतिज्ञा कराई गई ।इस अवसर पर आसपास के गांव के किसान भाई बहन उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter