Brahma Kumaris Provide Food, Shelter and Medicine for 2500 People

Mount Abu ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris at its International headquarters is arranging for the food, medicine and other essential services of about 2,000 people stuck in the coronavirus pandemic lockdown from Maharashtra and Telangana, and for 500 labourers of Bihar, Jharkhand, Orissa and West Bengal.

Under this initiative, food essentials are being provided to 500 labourers for one week. This includes rice, wheat, pulses and medicines. They are also being trained in the art of Rajayoga Meditation.  In addition, people are advised to maintain social distancing. BK Bhanu, BK Ninit, BK Ramsukh Mishra, BK Mohan, BK Sachin and BK Anoop Singh from the Social Activity Group of the Brahma Kumaris were part of this initiative.

News in Hindi:

ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रही ब्रह्माकुमारीज संस्थान।

दो हजार महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के फंसे लोग तथा पांच श्रमिकों को दे रही सुविधायें।

आबू रोड। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में महाराष्ट्र, तंलंगाना के फंसें दो हजार लोगों तथा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के पांच सौ श्रमिकों के भोजन, रहने तथा चिकित्सा समेत अनेक सुविधायें ब्रह्माकुमारीज संस्थान उपलब्ध करा कर रहा है।

पांच सौ श्रमिकों को एक सप्ताह के लिए राशन उपलब्ध करा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल समेत उपयोग की सभी चीजें प्रदान कर रही है। इसके साथ स्वास्थ्य के लिए भी चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो हजार लोगों को भोजन और आवास भी: राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के लोगों की लाक डाउन के दिन ट्रेन कैन्सिल हो गयी थी उन लोगों के लिए भी भोजन और आवास तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही इनके चिकित्सीय सुविधायें दी जा रही है।

सोशल डिस्टेसिंग के लिए किया जा रहा प्रेरित: कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) तथा मास्क अनिवार्य लगाने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के बीक निनित, बीके भानू, बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके सचिन, बीके अनूप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter