Brahma Kumaris promote organic yogic farming

Narasinghpur ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris, Divya Samskar Bhawan arranged a programme on World Food Day. Organised on behalf of Rural Development Wing of Brahma Kumaris, General Manager of District Central Co-operative Bank R C Patel, Block Officer Mr. Arsh, District Coordinator of NABARD Mr. Santosh ,Marketing Secretary of Narasinghpur and Amarwada Ramsevak Gumasta, Veteran farmer Mr. Ramgopal, Rajyogini BK Kusum, Centre in Charge, Brahma Kumaris Narasinghpur ,  Rajyogini BK Preeti inaugurated the programme by lighting candle.

Briefing on the theme of the programme Rajyogini Preeti spoke in detail about better production, better nourishment, better environment and better life skills.

BK Bandana highlighted on satvik food and the benefit of accepting food, after offering food to God.

Rajyogini Kusum had everyone take oath to accept pure food inorder to promote organic yogic farming. The invitees shared their experience on organic yogic farming.

News in Hindi:

ब्रम्हाकुमारीज कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के तत्वाधान में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर पर विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जनरल मैनेजर श्री आर.सी.पटले जी, एस.ए.डी.ओ.ब्लाक ऑफिसर श्री आरसे जी, जिला अधिकारी नाबार्ड बैंक श्री संतोष जी, मंडी सचिव नरसिंहपुर एवं अमरवाडा श्री रामसेवक गुमास्ता जी, श्री रामगोपाल जी वरिष्ठ किसान, कामदार एग्रो रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कंपनी इंदौर से बी के रोहित भाई , नरसिंहपुर सेवाकेंद्र संचालिका बी.के.कुसुम बहन जी , राजयोगिनी बी.के. प्रीति बहन जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
राजयोगिनी बी.के. प्रीति बहन जी ने कार्यक्रम की थीम बेहतर उत्पान, बेहतर पोषण, बेहतर वातावरण, बेहतर जीवन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। बी.के. वंदना बहन जी ने सात्विक भोजन, भगवान को भोग स्वीकार करके भोजन खाने का महत्व समझाया एवं राजयोग अनुभूति व भोजन पर राजयोग के प्रयोग कराया। सेवाकेन्द्र संचालिका राजयोगिनी बी.के. कुसुम बहन जी ने शाश्वत यौगिक खेती हेतु व सात्विक भोजन ग्रहण करने के लिए प्रतिज्ञा कराई। आमंत्रित अतिथियों ने शाश्वत यौगिक खेती पर अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। कार्यक्रम के अंत मे सभी भाईयों ने ईश्वरीय सौगात व ब्रम्हा भोजन स्वीकार किया।

Subscribe Newsletter