Brahma Kumaris Program at University of Agriculture in Dhanora

Dhanora ( Chhattisgarh ): Agricultural Wing of Brahma Kumaris Rajayoga Education and Research Foundation, Bhilainagar organised a program for the Staff and Students at Agricultural College, Dhanora.

BK Darshana, Senior Rajayoga Trainer and Agricultural Wing Coordinator from Goa specially arrived to address the seminar. She told the audience that they can talk with Nature, Animals, Birds, Crops, Soil and Water by the their Thoughts. She told them to create Benevolent and Positive Thoughts and send those Vibrations to them. She also gave demonstration of charging Water practically through Rajayoga.

She then explained them about the importance and advantages   of Yogic Farming and asked them to adopt it for the good of all. She also encouraged the students to get rid of any kind of addictions by taking firm decision with commitment.

Dr. Shubhendu Roy, Principal of the Agricultural College, praising the Brahma Kumaris for their dedicated Spiritual Services to all sections of the Society, said that today Spiritual Knowledge and Meditation are very essentially required for all.

Students during the session came out with their questions and the queries, for all of which they were given the clarifications.

Lastly BK Sakshi explained the Value and Importance of Rajayoga and by conducting it practically made everyone to experience the effect after Meditation.

In Hindi:

प्रकृति, पशु, पक्षी फसल, मिट्टी, पानी को शुभ संकल्पों का दान करे – ब्रह्माकुमारी दर्शना

भिलाई :  छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज धनोरा में ब्रह्माकुमारी एवं राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन के कृषि प्रभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें विशेष गोवा से पधारी कृषि प्रभाग की कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी दर्शना बहन ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया उन्होंने प्रकृति, पशु, पक्षी फसल, मिट्टी, पानी को शुभ संकल्पों द्वारा बात करना सिखाया और पानी को राजयोग मेडिटेशन से चार्ज करके प्रैक्टिकल में सभी को इस विधि से अवगत करवाया । उन्होंने योगिक खेती का उपयोग एवं युवाओं को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा देते हुए सभी को दृढ़ संकल्प भी कराया। प्रिंसिपल डॉक्टर शुभेंदु राय ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज के हर वर्ग की आध्यात्मिक अथक सेवाओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की आज वर्तमान में आध्यात्मिक ज्ञान और मेडिटेशन की सभी को आवश्यकता है | कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों को भी साझा कर उनके उत्तर प्राप्त किए । अंत में ब्रह्माकुमारी साक्षी ने राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति करवाई। कार्यक्रम में कॉलेज के डॉक्टर लतिका, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीयो ने लाभ प्राप्त किया।

भिलाई किसान सशक्तिकरण अभियान की समन्वयक वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार ,22 सितम्बर संध्या 6 बजे से सेक्टर – 7 स्थित राजयोग भवन में भिलाई दुर्ग के किसान भाइयों एवं कृषि फार्म हाउस संचालको के लिए प्रेरणादायी परिचर्चा का आयोजन रहेगा | जिसमे भारतवर्ष से आये अनुभवी प्रखर वक्ता अपने योगिक खेती के अनुभवों को साझा करेंगे |

Subscribe Newsletter