Brahma Kumaris Present Value-Based Spiritual Education Curriculum to Union HRD Minister

New Delhi : The Executive Secretary of the Brahma Kumaris and Chairperson of the Education Wing, Rajayoga Education and Research Foundation, BK Mruthyunjyaya, met the Union minister for Human Resource and Development Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank. He urged the minister to implement and take benefit of the value-based and spiritual education curriculum of the Brahma Kumaris at the national level. The minister gave positive assurance to BK Mruthyunjyaya on behalf of the Government.

At this meeting, the minister felicitated BK Mruthyunjyaya with a shawl. He was apprised of the work being done by the Brahma Kumaris to bring in the Golden Age.

On this occasion, respected educationist Dr. Yogendra Nath Sharma Arun was also felicitated. BK Mruthyunjyaya invited Dr. Nishank to Mount Abu, the International Headquarters of the Brahma Kumaris. He presented the value-based spiritual education curriculum prepared by the organization to the minister. It is already being taught in seventeen universities across India. The minister solicited suggestions from the Brahma Kumaris for the National draft Educational Policy and assured BK Mruthyunjyaya that adequate importance to good values and spiritual principles will be given in the policy. Shrigopal Narsen, a litterateur associated with the Brahma Kumari,s was also present on this occasion.

News in Hindi: 

ब्रह्माकुमारीज की मूल्यपरक शिक्षा एवं आध्यात्म पाठ्यक्रम का लाभ उठाये सरकार:बीके मृत्युंजय
ब्रह्माकुमारीज ने किया डॉ निशंक का अभिनन्दन
नई दिल्ली-ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव व शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय भाई ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखियाल निशंक से भेंट कर उनसे ब्रह्माकुमारीज की मूल्यपरक शिक्षा एवं आध्यात्म पाठ्यक्रम का लाभ सरकार के स्तर पर उठाने की मांग की,जिसकी बाबत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने सकारात्मक आश्वासन ब्रह्माकुमारीज संस्था को दिया है।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यकारी सचिव व शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय भाई ने 25 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की तो डॉ निशंक ने दुनिया भर में शांति, सदभाव व मूल्यपरक शिक्षा देकर स्वर्णिम दुनिया बनाने में जुटी ब्रह्माकुमारीज संस्था के सचिव बीके मृत्युंजय भाई का शाल ओढाकर अभिनन्दन किया।वही इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षा विद डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण का भी शाल ओढाकर सम्मान किया गया।वही दूसरी तरफ ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ निशंक का बुके,शाल व सौगात देकर अभिनन्दन किया गया।बीके मृत्युंजय भाई ने डॉ निशंक को जहां ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया ,वही संस्था द्वारा तैयार मूल्यपरक शिक्षा व आध्यात्म आधारित पाठ्यक्रम से भी उन्हें अवगत कराया।संस्था का यह पाठ्यक्रम फिलहाल देश के 17 विश्विद्यालयो में पढ़ाया जा रहा है।केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ निशंक ने ब्रह्माकुमारीज संस्था से नई शिक्षा नीति के लिए सुझाव मांगे ओर नई शिक्षा नीति में मूल्यपरक शिक्षा व आध्यात्म की जरूरत पर बल दिया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन भी मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter