Brahma Kumaris planted saplings in the memory of the brave martyrs on Kargil Vijay Diwas

Shajapur (Madhya Pradesh) : On the occasion of “Kargil Vijay Diwas”(Kargil Day of Victory),  Brahma Kumaris Shiv Vardani Dham Haripura Shajapur organized a plantation in the police line.
In the program, BK Poonam while sharing the history of Kargil Vijay Diwas, said that on May 3, 1999, the Kargil war started, which was between India and Pakistan. The war took place in Kargil district of Jammu and Kashmir and today it has been 22 years since the Kargil war. India was victorious in the Kargil war on 26 July 1999. During the Kargil war, the Prime Minister of India was Atal Bihari Vajpayee and the great thing is that the brave soldiers of India had won this victory at an altitude of 16000 feet.
Today, we extend our heartfelt congratulations to our brave soldiers who won this victory and pay our heartfelt tributes to the martyrs who immortalized their names in the Kargil war among the brave martyrs… So today, this special day of victory is a day of great pride for the people of India and for the Indian Army. On the occasion of this victory day of the Indian Army, BK sisters and brothers celebrated Vijay Diwas by planting saplings in the police line.
In the program, SI Gurcharan Singh of SP Office and Bindu Kaur ,Manohar Nayak, BK Poonam , BK Chanda ,and BK Deepak etc. were mainly involved. SI Gurcharan Singh of SP Office and all others congratulated everyone on Kargil Vijay Diwas and planted saplings in the memory of the brave martyrs.
The program was done by planting 10 mango fruit trees under the ‘Kalpataruh Mahotsav’ of Brahma Kumaris. Apart from this, Brahma Kumaris also planted saplings under Kalpataruh at other places.
Pankaj Soni , Professor Praveen also planted 5 mango and neem saplings in Kashi Nagar. And in village Bhadbhunji, Narendra Patidar planted mango and 5 neem saplings.
Under the campaign of Brahma Kumaris Kalpataruh, this program of plantation will continue in Shajapur and other nearby villages as well.
News in Hindi:
*कारगिल विजय दिवस* के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदानी धाम हरायपुरा शाजापुर (मध्य प्रदेश) द्वारा पुलिस लाइन में पौधरोपण का आयोजन किया गया.
 उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कारगिल विजय दिवस  के बारे में बताते हुए कहा कि 3 मई 1999 को कारगिल युद्ध शुरू हुआ जो भारत पाकिस्तान के बीच हुआ था युद्ध जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में हुआ था कारगिल युद्ध को आज 22 वर्ष हो चुके हैं 26 जुलाई 1999 के दिन कारगिल युद्ध में भारत की विजय हुई थी कारगिल युद्ध के दौरान भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी थे तथा एक बड़ी बात यह है 16000 फीट की ऊंचाई पर भारत के वीर जवानों ने यह विजय हासिल की थी. आज हम हमारे उन वीर जवानों को दिल से शुभ बधाइयां देते हैं  जिन्होंने इस पर विजय हासिल की एवं उन शहीदों को दिल की श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने कारगिल  युद्ध में अपना नाम वीर शहीदों में अमर कर दिया..
 तो विजय का आज यह विशेष दिन हम भारत वासियों के लिए एवं भारतीय सेना के लिए बहुत गौरव का दिन है.
 तो आज भारतीय सेना के इस विजय दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन  में ब्रह्माकुमारी बहनों व भाइयो ने  पौधारोपण कर विजय दिवस को मनाया.
 उक्त कार्यक्रम में एस पी ऑफिस के एस आई भ्राता गुरुचरण सिंह जी, एवं  बहन बिंदु कौर जी, भ्राता मनोहर नायक जी, ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी, ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी, व  ब्रह्माकुमार दीपक भाई आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.
 उक्त कार्यक्रम में एस पी ऑफिस के एस आई गुरुचरण सिंह जी ने एवं अन्य सभी लोगों ने कारगिल विजय दिवस की सभी को बधाई दी एवं वीर शहीदों कि याद में पौधरोपण किया.
  कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज के *कल्पतरुह महोत्सव* के अंतर्गत आम फल के 10 वृक्षारोपण कर किया गया.
 इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े भाई बहनों ने कल्पतरुह के अंतर्गत पौधरोपण किया.
 काशी नगर में भ्राता पंकज सोनी जी, प्रोफ़ेसर भ्राता प्रवीण जी ने भी आम एवं निम के 5 पौधे लगाए
 एवं ग्राम भड़भूंजी में भ्राता नरेंद्र पाटीदार जी ने आम फल एवं नीम के 5 पौधे लगाए.
 ब्रह्माकुमारीज के कल्पतरुह कि इसी मुहिम के तहत पौधारोपण का यह कार्यक्रम शाजापुर एवं अन्य आस-पास के गांव में भी निरंतर चलता रहेगा.

Subscribe Newsletter