Brahma Kumaris Pitch For Value Based Education As Part Of Curriculum In Chhatarpur

Chhatarpur( Madhya Pradesh): The Maharaja Chhattarsal Bundelkhand University,  held a Spiritual Conference at its Saraswati Hall. It was inaugurated by Dr. T. R. Thapar, VC of the University.  BK Kiran from Bhopal,  was the Chief Speaker at this event. The program started by offering floral obeisance to Goddess Saraswati and welcoming the guests with flowers.

BK Reena from Chhatarpur apprised the audience about the history of the Brahma Kumaris Organization.

BK Kiran, Chief Speaker from Bhopal,  spoke about Value Based Education and said that spirituality is about having a positive mindset.  If we lack good values,  we cannot fulfill any relationship properly.  Value Based Education should be part of the current curriculum.  Only then is it possible to build a value based society.

Prof. J. P. Shakya, Chief Guest,  said that visiting Mount Abu,  the International headquarters of Brahma Kumaris,  was his most happy experience.

Dr. H. N. Khare, Coordinator of this program, also expressed his good wishes.

Maan Meghraj Nimama, Registrar of the University,  welcomed all the guests in a poetic manner.

BK Dheeraj Chaube coordinated this program.  The Brahma Kumaris sisters offered Godly gifts to all the guests.  The students and staff of the University appreciated this program and expressed a wish to have more such events in the future.

News in Hindi:

शिक्षा मे मूल्य और आध्यात्मिकता विषय पर यूटीडी मे  व्याख्यान माला का आयोजन 
छतरपुर – महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के  सरस्वती सभागार में  एक आध्यात्मिक  व्याख्यान माला का आयोजन कुलपति महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय डाॅ टी आर थापक जी के निर्देशन  मे हुआ । जिसमे मुख्य वक्ता  के रूप मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भोपाल सेवा केंद्र से बी के किरण बहन जी की गरिमामय मौजूदगी रही ।
कार्यक्रम के आरंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया तत्पश्चात विश्व विद्यालय द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम मे प्रारंभिक वक्ता के रूप मे ब्रह्माकुमारी संस्थान छतरपुर सेवा केन्द्र से बी के रीना बहन ने सर्वप्रथम संस्थान के इतिहास से उपस्थित प्राध्यापक एवं विद्यार्थीयों को रूबरू कराया । इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे भोपाल से पधारी ब्रम्हाकुमारी किरण बहन ने मूल्य आधारित शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे अपने विचारों को पॉजीटिव बनाना होगा यही आध्यात्मिकता है। यदि हमारे अंदर मूल्यों की कमी हो तो हम कोई भी संबंध सही तरीके से नहीं निभा सकते । साथ ही कहा कि वर्तमान समय मे मूल्य निष्ठ शिक्षा हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए । तभी हम एक मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना कर सकते है ।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद प्रो जे पी शाक्य ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस संस्थान के हेडक्वार्टर माउंट आबू राजस्थान जाना मेरे सबसे सुखद अनुभवों मे से एक है । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ एच एन खरे जी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की । कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मान मेघराज निनामा जी ने मुख्य अतिथि तथा आगंतुक अतिथियों का शायराना अंदाज मे आभार प्रकट करते हुए कहा कि ” आप हमारे बीच मे आए हैं -हृदय है हर्षित हमारा ! आप हमे दिशा दर्शन करो – उज्ज्वल करो भविष्य हमारा! आप हमे साथ लेकर चलो – तो पा लेगें हम किनारा! भावना और भाव से है मान्यवर- स्वीकार करो नमन हमारा ।। सुनते ही संपूर्ण सरस्वती सभागार कड़तल ध्वनि से गूंज उठा ।
कार्यक्रम का सफल संचालन बी के  धीरज चौबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत मे सभी मंचासीन अतिथियों को ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा  ईश्वरीय सौगात भेंट की । एवं सभा मे उपस्थित सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया । उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थीयो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।

Subscribe Newsletter