Brahma Kumaris Pay Homage to CDS Bipin Rawat and Departed Jawans

Jabalpur ( Madhya Pradesh ): Surveers (Knights) don’t die, rather they are immortalized in the pages of history forever.

Brahma Kumaris, Katanga Colony paid homage to the first Chief of Defence Staff Bipin Rawat, Madhulika Rawat, and other departed souls who laid their life in a helicopter crash.

On this occasion Lieutenant General S. Mohan GOC, Central Command with Commanding Officers of JAKRRC, GRC, 1STC, COD Jabalpur, 506 Army Base Workshop and Station Command and Rajyogini BK Bimla, BK Harihar Mukherji paid their heartfelt homage to the first CDS Bipin Rawat, Madhulika Rawat, and other departed bravehearts who laid their life in the air crash.

Sharing condolences, Senior Rajyoga teacher BK Bimla said that the country has not only lost its General but lost a majestic, vigorous and energetic brain. Recalling the visit of General Rawat’s last visit to Brahma Kumaris Headquarters at Mt Abu in 2018, she mentioned how General Rawat had described the spiritual presence of Brahma Kumaris equal to Ruhani Sena (spiritual army).  The physical army protects the country from external enemies while the spiritual army teaches everyone how to protect himself from the hidden enemy of vices. Speaking further, Rajyogini Bimla said that the country will remember and follow the legacy of General Rawat for his supreme duty to the nation from time to time. Ma Bharati (Mother India) is proud of bravehearts like General Rawat.

In this context BK Dr. Harihar Mukherji from Mt. Abu said that the sad demise of General Rawat is a big loss to the country. He said that we all would have our good wishes that the incomplete work of General Rawat be completed properly at the right time.

Addressing on the occasion Chief Guest Lieutenant General S Mohan GOC, Central Command said that General Rawat was the guardian of the entire defense force and he always strived to make the country strong both internally and militarily (strategically).

All the participants in the program paid their condolences to the departed souls through Rajayoga meditation.

News in Hindi:

शूरवीर मरा नही करते, वे और उनके कार्य सदा सदा के लिए इतिहास में अमर हो जाते है
( प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र के द्वारा देश के प्रथम सी डी एस विपिन रावत जी और हवाई दुर्घटना में दिवंगत आत्माओ को दी गई श्रद्धांजलि)

इस कार्यक्रम के आरम्भ मुख्य अतिथि जी ओ सी मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन तथा उनके साथ JAKRRC, GRC, 1STC, COD Jabalpur, 506 Army Base Workshop, and Station Commander के कमांडिंग ऑफिसर एवम बी के विमला दीदी जी, बी के हरिहर मुखर्जी भाई जी ने देश के प्रथम सी डी एस विपिन रावत जी और हवाई दुर्घटना में दिवंगत आत्माओ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के विमला दीदी जी ने कहा कि देश ने सिर्फ जनरल बिपिन रावत जी को नही खोया है किंतु एक महान तेजस्वी ओजस्वी एवं क्रियाशील मस्तिष्क को खोया है । आपने अपने उदबोधन में जनरल विपिन रावत जी की वर्ष 2018 में संस्था के मुख्यालय माउंट आबू की यात्रा को याद करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान जनरल विपिन रावत जी ने कहा था कि आध्यात्म के मार्ग पर चल रही ब्रह्माकुमारी संस्था रूहानी आर्मी के समान है, जिस्मानी आर्मी देश के बाहर के शत्रुओं से देश की रक्षा करती है तो रूहानी आर्मी हर मनुष्य को उसके अंदर में समाए शत्रुओ रूपी विकारो से रक्षा करना सिखलाती है । आपने आगे कहा कि जनरल विपिन रावत जी ने समय-समय पर देश के लिए जो कर्तव्य किए हैं उसे भारत देश सदा याद रखेगा, तथा आपका अनुसरण करेगा। आप जेैसे महान वीर योद्धाओं के ऊपर मां भारती को बहुत बहुत गर्व है।

इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे बी के हरिहर मुखर्जी ने कहा कि सी डी एस जनरल विपिन रावत जी का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। उनके हाथ के अधूरे छुटे कार्य सही रीति से सही समय पर पूर्ण हो ऐसी हम सब की शुभ कामना है।

मुख्य अतिथि जी ओ सी मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन जी ने कहा कि जनरल विपिन रावत जी सारी सेना के अभिवावक थे और वे हमेशा ही देश को आंतरिक और सामरिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए सदा कार्यरत रहे।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्माओ के प्रति राजयोग के माध्यम से अपनी संवेदनाये प्रेषित की।

Subscribe Newsletter