Brahma Kumaris pay heartfelt condolences on the demise of General Bipin Rawat

Mount Abu ( Rajasthan ): Chief of Brahma Kumaris, Dadi Ratanmohini expressed deepest condolences to the family of the Chief of Defence Staff  of India, General Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons who passed away in the helicopter crash today near Coonoor, near Tamil Nadu’s Nilgiri hill district.

Brahma Kumaris family are doing special meditation/prayer sending peace, light, love and good wishes to the departed souls for their onward journey. Om Shanti.

News in Hindi:

भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत के निधन पर दादी रतनमोहिनी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के हेलिकाप्टर क्रैश में उनके निधन पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही हेलिकाप्टर क्रैश में उनकी धर्मपत्नी समेत 14 लोगों की मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। साथ ही समस्त ब्रह्माकुमारीज परिवार से अपील की है कि दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना ध्यान लगातार किया जाये।
जनरल बिपिन रावत का ब्रह्माकुमारीज परिवार से गहरा लगाव था। जब श्री बिपिन रावत जी सेनाध्यक्ष थे तब वे 30 दिसम्बर, 2018 में वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्ीय मुख्यालय शांतिवन में आये थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी थी। वे दो दिन तक यहॉं रुककर ध्यान साधना और राजयोग भी सीखने की इच्छा जताई थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान और सेना में एक समानता है। सेना दुश्मनों से रक्षा के लिए तत्पर रहती है। और ब्रह्माकुमारीज संस्थान मनुष्य के अन्दर छिपे अदृश्य दुश्मनों अर्थात बुराईयों को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
भारत के पहला चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ रावत के पहले उनके पिताजी का भी ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ाव था और उनका नियमित आना जाना था। उनसे प्रेरित होकर वे भी आबू रोड आये थे। इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना में दादी ने कहा कि बिपिन रावत का अचानक जाना सेना के लिए एक मुश्किल की घड़ी है।

Memories with General Bipin Rawat and Madhulika Rawat during their visit to Brahma Kumaris Headquarters, Mount Abu:

Subscribe Newsletter