Brahma Kumaris organized workshop for Students in Kuruwai

Kuruwai ( Madhya Pradesh ): If we begin our day with auspicious and elevated thoughts then noble thoughts will keep on spiraling throughout the day. So every morning we have to wake up happily. First of all we must thank our aradhya (adorable), Ista (favorable) and paramatma ( Supreme Soul) for what a beautiful life He has given. Today is the most precious day in my life.  It is to be made successful. Whatever work I do today, I will achieve success in everything. Whatever I read today I will remember everything.  The above thoughts were shared by Rajyogini BK Janki while addressing students in the motivational workshop organised by Brahma Kumaris at the Government Higher Secondary School of Excellence.

BK Sister Janki said that when you respect something, in return you receive respect. So we should respect books and elders. If parents scold for your well-being then take their scoldings positively, for they scold you for your better future. Now it is most important for you to study with utmost sincerity and dedication. If you do your study with complete dedication it would be the biggest support to your parents and elders.

Studying for myself:
BK Janki said  that the day you enter school, resolve that whatever I learn here today, I’ll remember throughout. Respect your teachers. The more time a student uses in life the more he will proceed in the path of success. So get along doing your studies working day and night attentively.

Positive thoughts will increase the power of the brain:

Speaking to students BK Riya said that positive thoughts increase the power of the brain. So do your studies with pleasure because whenever we do a job we with pleasure we don’t get tired early.  Happiness turns all the brain cells active and increases its efficiency. Whatever we read with pleasure we remember it for ever.

Advising students, Motivational writer Puspendra Sahu said that every morning one should chant Om Dhwani (sound) ten minutes, as it concentrates the mind, increases memory power, and creates positive thoughts.

Expressing gratitude, Principal of the school Shahina Khan shared with students that if they follow the tips spoken by Brahma Kumari sisters, certainly they will achieve success in life.

News in Hindi:

प्रेसनोट… सादर प्रकाशानार्थ
सुबह की शुरुआत श्रेष्ठ विचारों के साथ करें: बीके जानकी दीदी
– शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन
– छात्रों को बताए सफलता के मंत्र

कुरवाई। शुभ और श्रेष्ठ विचारों के साथ सुबह की शुरुआत करेंगे तो सारा दिन मन में अच्छे विचार चलेंगे। इसलिए सुबह खुशी-खुशी उठें। सबसे पहले अपने आराध्य, इष्ट और परमात्मा का शुक्रिया अदा करें कि आपने मुझे कितना सुंदर जीवन दिया है। आज का दिन मेरे लिए जीवन का सबसे अनमोल दिन है। इससे सफल करना है। आज मैं सारा दिन जो भी कार्य करुंगा, सभी में सफलता मिलेगी। आज मैं जो कुछ भी पढूंगा सब मुझे याद रहेगा।
उक्त विचार ब्रह्माकुमारी जानकी दीदी ने व्यक्त किए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि जब आप किसी चीज की रिस्पेक्ट करते हैं तो बदले में आपको भी रिस्पेक्ट मिलती है। इसलिए किताबों और गुरुजन का सम्मान करेंगे। यदि माता-पिता और गुरुजन आपकी भलाई के लिए डांटते हैं तो उनकी बातों को सकारात्मक लें। क्योंकि वह आपका बेहतर भविष्य बनाने के लिए आपको डांटते हैं। इस समय आपका सबसे मुख्य कर्तव्य है पूरे समर्पण भाव, लगन और मेहनत के साथ पढऩा करना। यदि आप पूरे मनोभाव से पढ़ाई करते हैं तो अपने माता-पिता और गुरुजन के लिए यही सबसे बढ़ा सहयोग होगा।

पढ़ाई मेरे लिए है-
बीके जानकी दीदी ने कहा कि स्कूल में प्रवेश करते ही संकल्प करें कि आज सारा दिन में यहां से जो भी सीखकर जाऊंगा, सब मुझे याद रहेगा। सभी शिक्षकों के लिए आदर, सम्मान का भाव रखें। विद्यार्थी जीवन में जितना समय का सदुपयोग करेंगे जीवन में उतना ही सफलता की सीढ़ी की ओर बढ़ेंगे। इसलिए दिन-रात एक कर पूरी लगन के साथ पढ़ाई में जुट जाएं।

सकारात्मक सोच से बढ़ेगी मन की शक्ति
बीके रिया बहन ने कहा कि सकारात्मक विचारों और सोच से हमारी मन की शक्ति बढ़ती है। खुशी के साथ पढ़ाई करें। क्योंकि जब हम कोई काम खुश होकर करते हैं तो हम जल्दी थकते नहीं हैं। खुश रहने से माइंड की सभी कोशिकाएं एक्टिव होती हैं और उसकी कार्यक्षमता बढ़ती है। खुशी होकर हम जो भी पढ़ते हैं वह हमें सदा याद रहता है।

मोटिवेशनल लेखक पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि रोज सुबह उठते ही कम से कम दस मिनट ऊं की ध्वनि करें। इससे मन एकाग्र होता है और सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। ऊं की ध्वनि से याददाश्त बढऩे के साथ हमारा मन स्थिर होता है। आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्राचार्या शाहीना खान ने कहा कि आज जो अच्छी बातें ब्रह्माकुमारी बहनों ने बताई है, यदि उन्हें जीवन में धारण करेंगे तो निश्चित तौर पर आप सभी सफल होंगे।

Subscribe Newsletter