Brahma Kumaris organized lecture on ‘De-Stress’ for prisoners in Patan

Patan, Jabalpur ( Madhya Pradesh ): A lecture was organized for the prisoners and staff in Jabalpur Patan Sub Jail on Stress Relief, where  BK Vinita explained the virtues of positive thinking and inspired the prisoners to do good deeds . BK Chitra gave information about the divine services being done by the organization all over the world.

ailor Hemant Bagri greatly appreciated the initiative of the Brahma Kumaris and invited them to hold separate Rajyoga camps for the prisoners. BK Lata, BK Mamta, BK Pooja were also present on this occasion.

News in Hindi:

जबलपुर पाटन : सब जेल पाटन में कैदियों और स्टाफ के लिए तनावमुक्ति व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमे बी के विनीता ने सभी को सकारात्मक चिन्तन के गुण बताये और कैदियों को आगे के लिए सदैव अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरणा दी . सेवा केंद्र प्रभारी बी के चित्रा बहन ने संस्था के द्वारा विश्व भर में की जा रही ईश्वरीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी . इस अवसर पर जेलर भ्राता हेमंत बागरी जी ने संस्था की इस पहल की बहुत प्रशंसा करी और बहनों को कैदियों के लिए अलग से राजयोग शिविर रखने के लिए आमंत्रित किया . इस अवसर पर बी के लता बहन , बी के ममता बहन , बी के पूजा बहन भी उपस्थित थी |

 

Subscribe Newsletter