Brahma Kumaris organize get together program for Media Personnel

Biaora ( Madhya Pradesh ): A get together for media personnel was organized by Brahma Kumaris Shaheed Colony, Biaora at Progressive High Secondary School.

Honourable SDM Sanjay Upadhyay, SDOP Neha Kaur, District Incharge of Rajgarh, BK Madhu, Arvind Saxena, Journalist Shyam Chaurasia from Media Division, Yogesh Agrawal, Director of Progressive Heights School, BK Lakshmi, Senior Journalist Kamal Khas and many other journalists along with other people participated in the program. Sunita Aggarwal gave the introduction of the organization and briefed about the Kalp Taruh project.

SDM Sanjay Upadhyay said that today he was very happy to come to the journalists. He continued that “We have our media personnel who keep us informed about every news.”

SDOP Neha Gaur said that Brahma Kumaris is such an organization that believes in one God, and this organization, which points towards one God, is doing a very noble work.

BK Madhu congratulated all the media personnel brothers and said that the role of journalists is important in showing a new direction to the society.

Senior journalist Sham Chaurasia also gave his best wishes to all the journalists in his address. In the end, Raja Yoga was practiced by BK Lakshmi. Rameshwar Dangi conducted the program successfully.

Under a unique project Kalp Taruh, a target has been set to develop 40 lakh saplings by planting trees by Brahma Kumaris, In which a person will plant a plant and take complete care of it. On this occasion, everyone planted a tree in Progressive School.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया

पत्रकार भाइयों की भूमिका समाज के कल्याण में समाज को नई दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण रहती है,,,मधु दीदी
ब्यावरा
।प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कालोनी ब्यावरा के द्वारा मीडिया स्नेह मिलन का कार्यक्रम प्रोग्रेसिव हाईसेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से माननीय एसडीएम सजय उपाध्याय , एसडीओपी बहन नेहा कौर, राजगढ़ की जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी ,अरविंद सक्सेना मीडिया प्रभाग से पत्रकार श्याम चौरसिया, प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल के डायरेक्टर योगेश अग्रवाल, ब्यावरा सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी, वरिष्ठ पत्रकार कमल खस एवं समस्त पत्रकार बंधुओं सहित सभी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नन्हीं बालिका आशी दांगी ने स्वागत नृत्य किया। तथा सुनीता अग्रवाल ने संस्था का परिचय एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया।
इस अवसर पर एसडीएम संजय उपाध्याय ने कहा कि ब्रम्हाकुमारी एक ऐसी संस्था है जिसमें अनेक गतिविधियां चलती रहती है आज मुझे पत्रकारों के बीच में आ कर बहुत खुशी हुई हमें हर खबरों से अवगत कराने वाले हमारे मीडिया कर्मी हैं और हमेशा मुझसे पहले पहुंचने वाले हमारे पत्रकार साथी हैं
वही एसडीओपी बहन नेहा गौर ने कहा की ब्रह्माकुमारी एक ऐसी संस्था है जो एक परमात्मा को मानती हैं और एक ही श्रृंखला में जोड़ कर रखती हैं आज दुनिया में जाति धर्म ऊंच-नीच इन सभी बंधनों को तोड़कर एक ईश्वर की तरफ इशारा करने वाली यह ब्रह्माकुमारी संस्था बहुत ही नेक कार्य कर रही हैं। राजगढ़ से आई ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी ने सभी मीडिया कर्मी भाइयों को शुभकामनाएं दी और हमेशा पत्रकार भाइयों की भूमिका समाज के कल्याण में समाज को नई दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण रहती है मीडिया जगत में सकारात्मकता लाने से ही विश्व को नव निर्माण की ओर ग्रसित कर सकते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार शाम चौरसिया ने भी अपने संबोधन के दौरान पत्रकारों की भूमिका रखी आज के इस दौर में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के सामने सच्चाई और बुराई का आईना दिखा सकते हैं।इस मौके पर सभी पत्रकार बंधुओं ने अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया गया। एवं सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया एवं ईश्वरीय सौगात भेंट गई और साथ ही ब्रह्मा भोजन का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन रामेश्वर दांगी ने किया इस अवसर पर ईश्वरी परिवार से जुड़े सभी भाई बहन उपस्थित रहे
कल्पतरू एक अनोखे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 40 लाख पौधो का वृक्षारोपण कर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी संपूर्ण देखभाल करेगा। इस अवसर पर सभी ने प्रोग्रेसिव स्कूल में वृक्षारोपण किया ।

Subscribe Newsletter