Brahma Kumaris of RK Puram Felicitated by PCRA, Government of India

New Delhi:  The Brahma Kumaris were invited by the Petroleum Conservation Research Association (PCRA), Government of India, to conduct a meditation session and exercise for their prestigious staff on the International Day of Yoga.

The topic of the session was the “Effect of RajaYoga Meditation on Health“. The session was delivered by BK Anita, Centre in charge RK Puram New Delhi, BK Manisha and BK Jyoti. Special guests who attended the program were Alok Tripathi, Executive Director, PCRA, and RK Ahuja, Executive Director (Project Secretariat), PCRA.

The main theme was described and some tips were given to relieve stress by BK Jyoti.  The audience enjoyed the session and activities.

BK Anita explained how to do RajaYoga Meditation in an easy way at their place and how to charge the self by practicing just two minutes of meditation each time. She also distributed a Godly booklet and divine sweets to the guests and other audience members.

They felicitated the BK Sisters by giving them shawls and eco-friendly gifts.

News in Hindi:

पीसीआरए में राजयोग मेडिटेशन सत्र

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन ( पीसीआरए) के निमंत्रण पर ब्रह्मा कुमारीज द्वारा मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य के लिए प्रभावकारी राजयोग मेडिटेशन विषय पर आयोजित इस सत्र में आर के पुरम दिल्ली स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेंटर की इंचार्ज बीके अनीता एवं बीके ज्योति ने मेडिटेशन कराया। इस दौरान पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक आलोक त्रिपाठी और पीसीआरए के आर के आहूजा ( प्रोजेक्ट सेक्रेटेरियट) मौजूद थे। बीके ज्योति ने लोगों को तनाव दूर करने के उपाय भी बताए। वहीं, बीके अनीता ने राजयोग मेडिटेशन करने के तरीके के बारे में बताया। पीसीआरए की ओर से बहनों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस दिन कई तरह के नृत्य-संगीत के कार्यक्रम हुए। मंत्री सेंट ऑगस्टीन, वेस्ट इंडीज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. भो तिवारी, त्रिनीदाद ऐंड टोबैगो के अंतर धार्मिक संस्थान के अध्यक्ष कैनन डॉ. नोली क्लार्क, स्वामी ब्रह्मदेव, बार्बादोस की सिस्टर शर्ली बेल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरा वातावरण खुशियों से भरपूर था। बीके हेमलता ने अपने अनुभव सुनाए और साथ ही मेडिटेशन कराया।

Subscribe Newsletter