Brahma Kumaris of Rampur Felicitate Policemen and Journalists

Rampur Maniharan ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of the Rampur Maniharan Centre in the Saharanpur district arranged a program at the Rampur Police Station campus to felicitate the Police personnel and all the Journalists of the area, in recognition of their tireless services during the lockdown period due to the Covid-19 pandemic.

Mr. Yatendra Singh, Circle Officer; Mr. Chhote Singh, Police Station Inspector; and all the Journalists were honoured during the function. A shawl along with a Certificate of Recognition were presented to them by BK Santosh, Rampur Maniharan Centre in Charge.

In her inspirational address BK Santosh said, “At present the whole world is facing a fearful situation of the corona virus pandemic. Our Doctors, Nurses, Police, Municipal Workers, Media, and NGOs together are working tirelessly to save people from this pandemic. So it is our moral responsibility to show our gratitude to them who are fighting like warriors. We must remain indoors as instructed for our own safety during the lockdown.”

Throughout the program, everyone followed Social Distancing norms. Mr. Yatendra Singh, Mr. Chhote Singh and Journalists expressed their gratitude to the Brahma Kumaris Team with pleasure.

On this occasion Mr. Rajan Gupta, Mr. Dharmesh Gupta, Mr. Manoj Sharma, Mr. Sushil Sharma, Mr. Tahir, Mr. Tarik, Mr. Kushalpal Choudhary, Mr. Anuj Choudhary, Mr. Karmaveer Choudhary, Mr. Paras Panvar and Mr. Vipul Jain, Press Reporters, were present.

In Hindi:

पुलिस और पत्रकारों का सम्मान

रामपुर मनिहारान/सहारनपुर

कोरोना जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही पुलिस और मीडिया ….बी.के.सन्तोष

थाना कोतवाली प्रागण में रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर की टीम ने पुलिस और पत्रकारों का पटका एवम सम्मान पत्र देकर उत्साह वर्धन किया.
सीओ यतेंद्र सिंह नागर एवं थाना कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह एवं समस्त पत्रकारों का किया गया सम्मान.

इस अवसर बहन बी.के.सन्तोष ने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी फैली हुयीं ओऱ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ,पुलिस कर्मी, मीडिया,कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने बी.के. सन्तोष ने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए हम सबको को लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए और अपने घर पर ही रहे ,स्वस्थ रहे.

इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेन्स का पूरा पालन किया, सीओ यतेंद्र सिंह नागर ,कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह व समस्त पत्रकारों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर रामपुर मनिहारान की टीम का इस सराहनीय कार्य के आभार प्रकट किया. इस दौरान राजन गुप्ता.मनोज शर्मा, ताहिर, धर्मेश गुप्ता, कुशलपाल चौधरी, डॉ. पारस पंवार, विपुल जैन,अनुज चौधरी, कर्मवीर ,चौधरी, तारिक,सुशील शर्मा सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

Subscribe Newsletter