Brahma Kumaris of Raman Felicitated by Raman Chemist Association

Raman ( Punjab ):  The Brahma Kumaris organized a very beautiful program ‘Illness to Wellness’ on International Yoga Day, in which BK Dr. Prem Masand from the Brahma Kumaris, Mount Abu; BK Seema from Varanasi, and Guru Govind Singh from the refinery participated. Rajeev Parmar, General Manager of a construction department, his wife, and BK Vaishali  also attended.

BK Madhu, Raman Center In charge, and BK Shivali welcomed everyone with flowers. The Lamps were also lit.  Dr. Prem Masand explained in a very beautiful manner that our thinking is the cause of all diseases; if we think positively, then we can be free from diseases.

BK Seema guided everyone in how to experience a very good meditation practice. Dr. Prem Masand was honored by the Raman Chemist Association.

In the end, Rajiv Parmar in his golden words mentioned that meditation gives us happiness in life and we should think positively for everyone and for ourselves.  BK Rajinder thanked all the guests who had come and BK Madhu gave sweets and gifts to Rajeev Parmar of the Chemist Association.

News in Hindi :

ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से बहुत सुन्दर प्रोग्राम Illness to wellness व International yoga day का प्रोग्राम आयोजित किया गया,  जिसमे माउन्ट आबू से भ्राता डॉ प्रेम मसंद जी व वाराणसी से सीमा बहन जी और गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी से G.M of Construction department राजीव परमार भाई जी व उनकी युगल बहन वैशाली उपस्थित रहे ।

रामां सेण्टर इंचार्ज मधु दीदी जी ने सबका शब्दो से व शिवाली बहन ने फूल गुच्छो से सबका स्वागत किया ! दीप प्रज्वलन भी किया गया ।

डॉ प्रेम मसंद भाई जी ने बहुत सुन्दर तरीके से समझाया की हमारी सोच ही सभी बीमारियों का कारण है अगर हम पॉजिटिव सोचे तो हम बीमारियों से मुक्त हो सकते है ! बहन सीमा जी ने सबको बहुत सुन्दर योग अभ्यास करवाया।

रामां Chemist Association ने डॉ प्रेम मसंद भाई जी को सम्मनित किया ।

अंत में राजीव परमार भाई जी ने अपने शुभ वचन रखे की मैडिटेशन हमे जिंदगी में सुख देता है और हमे सबके लिए व अपने लिए पॉजिटिव सोचना चाइये ।

राजिंदर भाई जी ने आये हुए सभी भाई बहनो व मेहमानो का थैंक्स किया!  मधु दीदी जी ने राजीव परमार को व chemist association को प्रसाद व गिफ्ट दिए ।

Subscribe Newsletter