Brahma Kumaris of Churu Distribute Face Masks

Churu ( Rajasthan ): For the safety of life from the covid-19 infection, face masks are very important. Keeping this in view, BK Suman, Centre in Charge of Brahma Kumaris Churu in Rajasthan, distributed cotton masks for all the staff of the Bank of India. These were stitched by Brahma Kumaris themselves at their Centre. She gave them to Branch Manager Mr. Sunil Kumar Kaler along with some Spiritual Literature and holy sweets.

Thanking and extending hearty gratitude to Brahma Kumaris, Mr. Sunil Kumar Kaler said, “Presently almost everyone is living under tension. To let go of tension, Meditation is the only answer. It boosts Mental Concentration and Peace of Mind in an individual. In this field, Brahma Kumaris’ role is commendable and [he] suggested his staff to participate in all activities conducted by the Brahma Kumaris.”

BK Rekha said, “Wearing cotton masks in Summer season is very comfortable.”

On this occasion, Educationist Mr. Om Prakash Tenwar; Bank staff members Mr. Jitendra Kumar, Mr. Jayant Parihar; Mr. Ramesh Bhati; Mr. Devendra Sharma; Mr. Rakesh Mali; Mr. Moola Ram and Mr. Jitmal Agrawal from District Industries Centre were also present.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ने मास्क भेंट किये

चूरू: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र की ओर से केन्द्र प्रभारी ब्र.कु. सुमन बहिन ने यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के स्थानीय शाखा प्रबन्धक सनीलकमार कालेर को बैंक के समस्त स्टाफ के लिए मास्क, दिव्य प्रसाद एवं आध्यात्मिक साहित्य भेंट किया। शाखा प्रबन्धक कालेर ने ब्रह्माकुमारीज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज लगभग हर व्यक्ति तनाव में जी रहा है। तनाव से मुक्ति का एक ही उपाय है और वह है मेडिटेशन । मेडिटेशन से व्यक्ति को चित की एकाग्रता एवं मन को शान्ति प्राप्त होती है। इस क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज का योगदान सराहनीय है। इसलिए उन्होंने ब्रह्माकुमारीज केन्द्र पर संचालित कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु अपने स्टाफ को सलाह दी। ब्र.कु. रेखा बहिन ने बताया कि केन्द्र पर सेवादार बहिनों द्वारा सूती कपड़े से तैयार मास्क को गर्मी के मौसम में पहनां सुविधाजक हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद् ओमप्रकाश तँवर एवं बैंक के जितेन्द्रकुमार, जयन्त परिहार, रमेश भाटी, देवेन्द्र शर्मा, राकेश माली, मूलाराम तथा डीआईसी के जीतमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter