Brahma Kumaris of Bharatpur Observed 38th Memorial day of Didi Manmohini

Bharatpur (Rajasthan) : The Brahma Kumaris of Bharatpur observed the 38th memorial day of Didi Manmohini, former administrative head of Brahma Kumaris, at Vishwa Shanti Bhawan. The program was carried out in the presence of the Chief Guest Himanshu Gupta, IAS, District Collector, Bharatpur; Special Guest A.K. Pandey, Secretary, Maharaja Surajmal Brij University; Mrs. Archana Bansal, Poet and lecturer; Hari Om, Senior poet; Spokesperson BK Kavita, Brahma Kumaris, Joint-incharge Agra zone, and BK Praveena, Rajayoga teacher.

The program started with a song in God’s remembrance. The Chief guest of the program Himanshu Gupta IAS, District Collector, expressed that the pure calm atmosphere there is very powerful; certainly Didi Manmohini Ji’s life has been the source of inspiration for many souls, on the basis of which she inspired the whole word for the divine plan.

In the opening speech, BK Kavita said that Didi Manmohini was a true Gopika of Shri Krishna; initially Didi played an important role to bring in a spiritual power. Father Brahma Baba formed an Organization of 400 such women in the year 1936. He taught them about soul, Supreme soul, Raj Yoga, Karma Yoga, spirituality and made them imbibe in their practical form. Everyone offered tribute to respected Didi by raising a hand and taking a resolution that they will continue to follow the values of dignity, sacrifice and pride, like Didi.

Special guest AK Pandey, Secretary, Maharaja Surajmal Brij University, Bharatpur, expressed by saying that he considered himself so deserving that he assimilated everything he received there. He also added that we should not look at the faults of others, rather look at the virtues, and our feelings and wishes should be good. The union of soul and Supreme Soul is itself a meeting and there is definitely a divine quality that we can offer to others.

Special guest Mrs. Archana Bansal, lecturer, paid her tribute in a poetic way: “Whatever best done in life goes along with it in the end times … water could not write to milk, water wrote to water on the paper of false life, wrote a true story.”

Special guest Hari Om, senior poet, Bharatpur, presented in a poetic way: “Didi is the one who captivates the mind of others, became a fragrant Sandalwood, who spread the flame of knowledge.”

At the end of the program, all the guests paid tribute to Didi Manmohini and Mr. Himanshu Gupta, District Collector, was honoured by a shawl, and was presented a Godly gift.

On this occasion dignitary Dharamendra Kushwaha, Managing Director, KNGD Mart Limited of Bharatpur City; BK Jugal Kishore Saini, Ranveer; Manju Singhal, Veena Khandelwal, BK Pawan, BK Sanskriti, BK Prem, BK Jay Singh, BK Bantu, and BK Indu, etc., were present.

In the end BK Jugal Kishore Saini thanked all the guests, BK Praveena operated the stage efficiently, and the program ended with the divine remembrance and songs of Didi Manmohini.

——————————————————————————–

News In Hindi:

भरतपुरप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र भरतपुर पर संस्था की पूर्व अति. मुख्य प्रशासिका दीदी मनमोहिनी जी की 38 वीं पुण्य स्मृति दिवस का कार्यक्रम विश्व शांति भवन के अंतर्गत मुख्य अतिथि भ्राता हिमांशु गुप्ता,IAS ,जिला कलैक्टर, भरतपुर, विशिष्ट अतिथि भ्राता . के. पांडेय, उपकुलसचिव, महाराजा सूरजमल बृज विश्व विद्यालय, भरतपुर, विशिष्ट अतिथि, श्रीमती अर्चना बंसल,कवियत्री एवं व्याख्याता,भरतपुर, विशिष्ट अतिथि भ्राता हरिओम जी, वरिष्ठ कवि, भरतपुर, अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी, राजयोग शिक्षिका, ब्रह्माकुमारीज जिला प्रभारी, संयुक्त प्रभारी आगरा क्षेत्र,ब्र. कु. प्रवीणा बहिन की उपस्तिथि में  कार्यक्रम संपन्न हुआ l

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ, ब्र. कु. प्रेम बहिन के सावन की ईश्वरीय मल्हार गीत प्यारे प्यारे बाबा मन में बस गए…..

यहाँ का शुद्ध शांत वातावरण बहुत ही शक्तिशाली है, निश्चित रूप से दीदी मनमोहिनी जी का जीवन अनेकों आत्माओं का प्रेरणा स्रोत रहा, जिसके आधार पर उन्होंने पूरे विश्व को ईश्वरीय योजना की  प्रेरणा प्रदान की, यह उदगार मुख्य अतिथि के रूप में  भ्राता हिमांशु गुप्ता,IAS , जिला कलैक्टर महोदय ने मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये l

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा की दीदी मनमोहिनी कृष्ण की सच्ची गोपिका थी, दीदी ने प्रारम्भ मे अपने आंतरिक सुख, और आंतरिक आध्यात्मिक शक्ति को जन जन तक पहुंचाने मे  महती भूमिका निभाई,दीदी की बुद्धि बहुत विशाल थी, बाबा जो सुनाते दीदी उसे वायुमंडल से पहले ही ग्रहण कर लिया करती थी, पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने ऐसी 400 महिलाओं का एक संगगठन सन 1936 मे बनाया l उनको आत्मा, परमात्मा, राजयोग, कर्मयोग, आध्यात्म के एल्फा वेट्स सिखाये और उनके स्वरूप मे व्यवहारिक धारणा कराई  l दीदी ने जो एक कारवां बनाया हम उस कारवे की कड़ी बनकर यज्ञ की आन, वान, शान, एवं यज्ञ की मर्यादाओं पर चलते रहेंगे, इस संकल्प के साथ हम अपनी आदरणीय दीदी को श्रद्धां सुमन एक हाथ उठा कर संकल्प ले  अर्पित करते है l

अति विशेष अतिथि भ्राता . के.पाण्डेय, उपकुल सचिव, महाराजा सूरजमल बृज विश्व विद्यालय, भरतपुर,

ने अपने शब्द सुमन अर्पित करते हुए कहा की मैं अपने आप को इतना सुपात्र मानता हूँ जो भी मुझे यहाँ मिला है उसे मैं आत्मसात कर सकूँ, हम दूसरों की कमी को देख उसके गुणों को देखें, हमारी भावना भी अच्छी  हो और कामना भी अच्छी हो, आत्मा और परमात्मा का मिलन ही एक साक्षात्कार हैएक निश्चित रूप से दैवी गुण है हम उसे दूसरों को दे सकते है ये उदगार व्यक्त कर शब्द सुमन अर्पित किये l

 विशिष्ट अतिथि के रूप मे  श्रीमती अर्चना बंसल, व्याख्याता, ने भी अपनी  काव्य सरिता  “जो कुछ श्रेष्ठ किया जीवन मे अंत समय मे  साथ चलता है……,नीर क्षीर को लिख ना पाया पानी को पानी लिखा, मिथ्या जीवन के कागज पर, सच्ची कोई कहानी लिखा, के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये l

विशिष्ट अतिथि भ्राता हरिओम, जी वरिष्ठ कवि, भरतपुर ने अभी काव्य सरिता प्रस्तुत कीमन को मोहित करने वाली दीदी का शत शत बंदन, ज्ञान ज्योत फैलाने वाली आप बनी सुरभित चन्दन, के रूप मे अपनी भावांजलि अर्पित की l

कार्यक्रम के अंत मे  सभी अतिथियों के द्वारा दीदी मनमोहिनी जी के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं श्रीमान हिमांशु गुप्ता, जिला कलैक्टर महोदय जी को  सॉल पहनाकर, ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य  प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी अतिथिगण को भी ईश्वरीय साहित्य सौगात देकर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर  भरतपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्तिथत रहे भ्राता धर्मेन्द्र कुशवाहा,मेनेजिंग डायरैक्टर KNGD मार्ट लिमिटेड, ब्र. कु.जुगलकिशोर सैनी, रणवीर, मंजू सिंघल, वीना खंडेलवाल , ब्र. कु. पावन बहिन, ब्र. कु. संस्कृति बहिन, ब्र. कु. प्रेम बहिन, ब्र. कु. जयसिंह भाई, बंटू भाई, इंदु बहन  आदि उपस्तिथत रहे l

अंत मैं सभी अतिथियों का आभार ब्र. कु. जुगालकिशोर सैनी जी ने किया, सभी ब्रह्माबत्सो को  ईश्वरीय प्रसाद भी भेंट किया गया  कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन ब्र. कु. प्रवीणा बहिन ने किया,कार्यक्रम का समापन दीदी मनमोहनिजी के दिव्य स्मृति के गीतों के साथ किया गया l

Subscribe Newsletter