Brahma Kumaris Observe “International Day of Non-Violence” with Tourism & Health Ministers

Bharatpur ( Rajasthan ):  October 2nd, the birth anniversary of Mahatma Gandhi was celebrated as “International Day of Non-Violence” at Police Parade Ground Bharatpur, in which Brahma Kumaris sisters were invited.

BK Kavita, Co-Incharge of Agra subzone, Brahma Kumaris District in-charge Bharatpur, Chief guest Maharaja Vishvendra Singh, Minister of Tourism and Civil Aviation, Government of Rajasthan, Dr. Subhash Garg, Health Minister, Government of Rajasthan, Sanwarmal Verma, IAS Divisional Commissioner, Bharatpur, Alok Ranjan, I A S District Collector, Bharatpur, Gaurav Srivastava, IPS Inspector General of Police Bharatpur, Abhijit Kumar, Mayor, Municipal Corporation, Bharatpur, Ram Kishan, former MP, Bharatpur, Girish Chaudhary, Deputy Mayor, Bharatpur were present in the program.

BK Kavita said that Gandhi ji was completely non-violent. She offered flowers to idols of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, a symbol of simplicity.

In the program a song was presented by the girls of S.B.K higher secondary school. National anthem was sung by all the stage guests and the public.

On this occasion, BK Praveena and BK Jai Singh and thousands of administrative officers of the entire district, students of many schools, teachers, police staff, and other officers were also present in the program.

News in Hindi:

भरतपुर – भरतपुर के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड में 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस को ” अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया l
कार्यक्रम के अंतर्गत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी, सह प्रभारी आगरा सबजोन, ब्रह्माकुमारीज जिला प्रभारी भरतपुर,मुख्य अतिथि भ्राता महाराजा विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार, ,भ्राता डॉ सुभाष गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार ,भ्राता सांवरमल वर्मा, I A S संभागीय आयुक्त, भरतपुर,भ्राता आलोक रंजन, I A S जिला कलेक्टर ,भरतपुर, भ्राता गौरव श्रीवास्तव, IPS पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर,
भ्राता अभिजीत कुमार जी, महापौर, नगर,निगम,भरतपुर,पं राम किशन, पूर्व सांसद, भरतपुर,भ्राता गिरीश चौधरी, उप मेयर,भरतपुर आदि भी उपस्तिथ रहे l
राजयोगिनी ब्र कु कविता दीदी ने बताया की गाँधी जी संपूर्ण अहिंसक थे उनका मानना था सत्य के मार्ग पर चलना अपने शांत स्वधर्म में स्थित रहना ,क्षमा दान करना ,सर्व का सम्मान करना उन्होंने कहा आज से हम अहिंसा के वास्तविक अर्थ और मूल्य को अपने जीवन में धारण करें l राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी के द्वारा महात्मा गाँधी जी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के समक्ष पुष्प अर्पित किये l
कार्यक्रम के अंतर्गत एस. बी. के. उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा गीत प्रस्तुत किये गये ” दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल सावरमती के संत तूने कर दिया कमाल”इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों एवं जन समूह के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई l
इस अवसर पर ब्र. कु. प्रवीणा एवं ब्र. कु. जयसिंह भाई भी उपस्थित रहे l एवं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूरे जिले के प्रशासनिक अधिकारी,अनेक स्कूलों के विद्यार्थी ,अध्यापक,पुलिस स्टाफ ,एवं अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। ओमशांति l

Subscribe Newsletter