Brahma Kumaris, New Palasia celebrated World Daughter Day

Indore ( Madhya Pradesh ): World Daughter Day was celebrated at Brahma Kumaris Omprakash Auditorium Gyanshikhar in New Palasia, in which more than 100 girls participated . BK Hemlata in the program gave her best wishes and inspiration to all. She said that the culture is formed by our actions and if one adopts spirituality and moral values ​​in life, then life will be decorated with good values.

On this occasion eminent physician of Shelvi Hospital Dr. Shilpa Desai narrated her experience as to how the practice of Raja Yoga in her life has brought strength to face the most difficult of situations so that she manages to balance her medical work and family.

The program started with the lighting of the lamp in which BK Anita, BK Chhaya, BK Bhawna and BK Dr. Urmila were present.

BK Akanksha sang an inspirational song and Jeevika and Srishti gave a beautiful dance performance. The program was conducted by BK Usha.

Yashashvi Sai Girls Hostel also celebrated “World Daughter Day” in the presence of Smt. Sonia Khare in which 65 girls participated.

News in Hindi:

ओमशान्ति भवन में ”विश्व बेटी दिवस” धुमधाम से मनाया
बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है
ब्रह्माकुमारी हेमलता
इंदौर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के न्यु पलासिया स्थित ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह ज्ञानशिखर में विश्व बेटी दिवस मनाया गया। जिसका विषय था ”सुसंस्कारों की धरोहर बेटियाँ ” जिसमें लगभग 100 से अधिक बेटियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी बेटियों को तिलक, बैज, गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते हुए सभी का मुख मीठा कराया।
हेमलता दीदी ने सभी को शुभ प्रेरणा देते हुए कहा कि संस्कारों का निर्माण हमारे कर्मों से होता है जीवन में आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों को अपना लें तो जीवन सुसंस्कारों से सज जायेगा। आध्यात्मिक ज्ञान से हमारी अन्र्तनिहित शक्तियां जागृत होती है उन शक्तियों के द्वारा हम अपने संस्कारों में परिवर्तन कर सकते हैं अतः सभी बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ मूल्यों की शिक्षा दी जाये तो अन्दर से सशक्त बन जायेगी। आपने भारतीय संस्कृति और पाश्चात्य संस्कृति में भेद बताते हुए भारतीय संस्कृति से हुड़े रहने की प्रेरणा दी तथा स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन करने की प्रतिज्ञा कराई।
इस अवसर पर शेल्वी हास्पीटल की सुप्रसिद्ध फिजिशियन डाॅ. शिल्पा देसाई ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि कैसे उनके जीवन में राजयोग के अभ्यास से कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति आई है जिससे वह अपने चिकित्सकीय कार्य में और परिवार में संतुलन बनाकर चलती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ जिसमें ओमशान्ति भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता बहन, रामबाग सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी छाया बहन, संगमनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी भावना बहन, उड़ीसा भुवनेश्वर से पधारी ब्रह्माकुमारी डाॅ. उर्मिला बहन, विशेष रुप से उपस्थित रही। अंत में सभी ने खेल खेल में एक गुण की धारण एवं एक अवगुण को त्यागने का संकल्प लिया।
ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने ईश्वरीय संदेष प्रेरणादायी गीत एवं कु.जीविका तथा कु. सृष्टि ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन ओमशानित भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने किया।
ब्रह्माकुमारी ओमशान्ति भवन के द्वारा यशश्वी साई गल्र्स होस्टल में भी श्रीमती सोनिया खरे की उपस्थिति में ”विश्व बेटी दिवस ” मनाया गया जिसमें 65 बेटियों ने भाग लिया।

Subscribe Newsletter