“Its a great fortune to be associated with Brahma Kumaris” : Union Minister of State for Environment

Bilaspur( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Telephone Exchange Road in Bilaspur,  met with Ashwini Kumar Choubey, Minister of State for Environment, Forest and Climate Change, Government of India,  during his visit to the area. BK Swati, Incharge of Rajyoga Bhawan in Bilaspur and BK Santoshi, met with the dignitary on this occasion.

The Minister said that to be associated with Brahma Kumaris organisation is a great fortune . He was pleased to meet the Brahma Kumaris sisters and felt blessed by them.  Meeting them gives positive energy and leaves him feeling good.

BK Swati apprised him about the work being done by the Organization in the fields of Water Conservation,  Drug Deaddiction and Road Safety.

Ms. Harshita  Pandey, Former Head of Women’s Commission, Ramdev Kumawat, District Head of BJP, Praveen Jha, Senior Social Worker,  BK Kamal Chhabra, BK Hemant Aggrawal,  were also present on this occasion.

News in Hindi:

केंद्रीय राज्य मंत्री भ्राता अश्विनी कुमार चौबे जी से ब्रह्माकुमारी बहनों की सौजन्य भेट

पर्यावरण वन, जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय भ्राता अश्विनी कुमार चौबे जी के बिलासपुर प्रवास के दौरान टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य शाखा राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी एवं बीके संतोषी दीदी ने मुलाकात की।

ब्रम्हाकुमारी बहनों से मिलते हुए माननीय अश्वनी कुमार चौबे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ना श्रेष्ठ भाग्य की बात है। बहनों से मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप बहनों से मिलकर मुझे ऐसे लग रहा है कि मुझे आशीर्वाद मिल गया है। आप लोगों से मिलने मात्र से ही एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, आप लोगों से मिलकर मुझे बहुत सुखद अनुभूति हो रही है।

 स्वाति दीदी ने संस्था द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त  भारत, रोड सेफ्टी एवं अन्य सेवाओं की गतिविधियों से अवगत कराया। मंत्री जी से मिलते समय पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती बहन हर्षिता पांडेय जी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भ्राता रामदेव कुमावत जी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण झा जी, बीके कमल छाबड़ा भाई, बीके हेमन्त अग्रवाल भाई आदि उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter