Brahma Kumaris Mandsaur Address Honoring of Nursing Staff

Mandsaur ( Madhya Pradesh ): Lions Club Mandsaur ‘Gold’ organized an honoring ceremony for the nursing staff working in the Government General Nursing and Midwifery Training Center and women personnel engaged in government services.

Chief Medical and Health Officer Dr. K.L Rathore and Rajyogni Brahma Kumari Samita graced the occasion as the chief guest.

The program commenced with garlanding Goddess Saraswati and lighting the ceremonial lamp. Principal Basanti Masih welcomed all the dignitaries. Dinesh Babani, President of Lions Club Gold, also welcomed all the honorable guests present.

Addressing the gathering, BK Samita said, “Educating a daughter is empowering the whole family. The woman should not be considered weak in any way but in fact, she is strong enough from managing her household to reaching the heights of the moon.” She further congratulated Lions Club Gold for organizing an honoring ceremony for women, on this auspicious day dedicated especially to women.

In his address, Chief Medical and Health Officer Dr. K.L Rathore inspired all women present to take a pledge to remain strong in all situations of their life. Adding to this, he said that in today’s time women are no less than anyone; they should come forward and establish themselves in the mainstream of society.

While extending his gratitude, Lions Gold Regional Chairman Suresh Somani congratulated all the trainee women, personnel staff, and learners at the General Nursing and Midwifery Training Center, and said, “Mandsaur city will never forget your selfless services during the difficult times of Covid-19.”

On this occasion, Vijay Pallod, Sandeep Jain, Sakshi Jain, Sudeep Das, program coordinator Dr. Ashish Aggarwal, Sanjay Pareek, and Manoj Sevani from the Lions Club were present.

The program was conducted by Dr. Ashish Aggarwal, Alima Rangrez, and Ms. Sakshi. At the end of the program, Prakash Binodha expressed his gratitude.

News in Hindi:

एक बेटी को शिक्षित करना पूरे परिवार को सशक्त बनाता है :ब्रह्माकुमारी समिता बहन

आज की महिला शक्ति अपना कर्तव्य निभाने में अग्रणीय-डॉ राठौर

लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा शासकीय जनरल नर्सिंग एवं मिडफायरी ट्रेनिंग सेंटर (GNMTC) में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ एवं शासकीय सेवा में रत महिला कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ  के. एल. राठौर  एवं ब्रह्माकुमारी समिता बहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ब्रह्माकुमारी समिता बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की महिला अबला नहीं है सबला है। वह घर का कार्य करने से लेकर चंद्रमा तक की ऊंचाइयां छूने में सक्षम है, हमें उन्हें किसी भी रूप में कमजोर नहीं मानना चाहिए ।

लायंस क्लब गोल्ड ने महिलाओं के सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के. एल. राठौर ने अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं को और मजबूत होने का संकल्प दिलाया और कहा की आज के युग में महिला किसी से कम नहीं है। उन्हें और आगे आना चाहिए और समाज की मुख्यधारा में अपने आप को स्थापित करना चाहिए ।

लायंस गोल्ड के रीजनल चेयरमैन लायन सुरेश सोमानी ने अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं को बधाई देते हुए जीएनएमटी सेंटर में शिक्षार्थी सभी प्रशिक्षु महिला कर्मियों, स्टॉफ का अभिनंदन किया और कहा कि कोविड-19 के द्वारा आपकी सेवाओं को मंदसौर शहर कभी भूल नहीं सकता। आप का सम्मान करने के लिए यहां पर सभी लायन उपस्थित हुए हैं। सभी को बहुत-बहुत बधाई।

लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बसंती मसीह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के लायन विजय पलोड़, लायन संदीप जैन ,लायन साक्षी जैन ,लायन सुदीप दास, कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ आशीष अग्रवाल ,लायन संजय पारीक , लायन मनोज सेवानी उपस्थित । कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ आशीष अग्रवाल, सुश्री अलीमा रंगरेज़, सुश्री साक्षी ने किया ।

Subscribe Newsletter