Brahma Kumaris Mandla Celebrated “Spiritual Empowerment Day”

Mandla ( Madhya Pradesh ): The 146th birth anniversary of Prajapita Brahma was celebrated as “Spiritual Empowerment Day” by Brahma Kumaris Mandla. This program was organized at Ramakrishna Ashram, where various monks and saints from Mandla district were present.

BK Mamta, Chief Director of Brahma Kumaris Mandla along with BK Omalata gave spiritual message.

BK Mamta addressed the saints and said that the Supreme Father Supreme Soul, who gives the knowledge of the true Gita, comes to this earth and narrates the true Gita to us. The knowledge of God, means the knowledge of Gita can make us equal to deity from human. She said that one must not just listen to Gita, but one’s life should be like Gita. God of the Gita is the incorporeal Supreme Father Supreme Soul Shiva Himself.

BK Omlata said that by destroying this old vicious world and establishing heaven, the Supreme Father Supreme Soul himself takes the body of Prajapita Brahma and gives the knowledge of Gita. It has been 86 years since God came. She was also narrated the biography of Prajapita Brahma Baba.

The head of Ramakrishna Ashram, Shardatmanand Swami thanked the Brahma Kumari sisters and said that they will move forward by imbibing the knowledge.

News In Hindi

मण्डला (म.प्र.):  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला के द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा की 146वी जयंती को “आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस” के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम रामकृष्ण आश्रम पर रखा गया, जहां पर मंडला जिले के विभिन्न साधु-संत उपस्थित रहे।

मंडला जिले में रामकृष्ण आश्रम  पर ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा विभिन्न स्थानों से पहुंचे साधु संतों को आध्यात्मिक ज्ञान दिया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी एवं साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने आध्यात्मिक संदेश दिया।

जिसमें ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी सन्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्ची गीता ज्ञान देने वाले परमपिता परमात्मा इस धरा में आकर हमें सच्ची गीता सुनाते हैं। परमात्मा का ज्ञान अर्थात गीता ज्ञान हमें मानव से देव तुल्य बना सकता है। और कहा कि हम सभी गीता सिर्फ सुनना नही है अपितु हमारा जीवन गीता जैसा हो। और बताया कि गीता का भगवान स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव हैं।

ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने कहा कि कलयुग के अंत संगमयुग में परमपिता परमात्मा स्वयं आकर इस धारा में आकर हम सभी आत्माओं को मनुष्य से देवता बनाकर स्वर्ग में ले जाएंगे। इस पुरानी विकारी दुनिया का विनाश कर स्वर्ग की स्थापना के लिए स्वयं परमपिता परमात्मा प्रजापिता ब्रह्मा का तन लेकर गीता ज्ञान देते हैं । और भगवान को आये 86 वर्ष  हो चुका है। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवनी भी सुनाई।

इसके बाद रामकृष्ण आश्रम के प्रमुख भ्राता शारदात्मानन्द स्वामी जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद दिया और कहा कि आपके द्वारा बताया गया ज्ञान को हम अपने जीवन में जरूर धारण कर आगे बढ़ेंगे।

Subscribe Newsletter