Brahma Kumaris Latur Launch “Yogic Home Garden” on World Environment Day

Latur ( Maharashtra ): The Agriculture and Rural Development Wing of the Brahma Kumaris has been working to empower farmers for the past 12 years. Encouraged by a good response to this Campaign, now Brahma Kumaris is launching a “Yogic Home Garden Project” all over India.  Its aim is to make every home have its own Garden to produce fruits and vegetables of the best quality, for their own good health, with the help of Yogic Vibrations and in memory of God, using natural manure instead of chemical fertilizers.

BK Nanda, Latur Centre in Charge, and BK Pushpa arranged a program for which BK Kedar, Energy Auditor and Lecturer in Petroleum Conservation Research Association of Ministry of Petroleum, Government of India, was the Chief Guest.

Being World Environment Day, the inauguration of Yogic Home Garden was done on June 5th, 2020. Seeds were first energized by the Yogic Power of God and then were sown by BK Kedar, BK Nanda and BK Pushpa.

Every year the Latur Centre has been planting tree saplings along the streets in the city. This time due to lockdown in force, they simply gave brochures door to door, carrying the Divine messages and awareness to conserve energy.   A booklet titled “Mahiti” was also unveiled on the occasion, with arrangements to forward messages on WhatsApp, Facebook, Twitter and such Social Media from this day.

 

यौगिक गृहवाटिका का शुभारम्भ-लातूर सेवाकेंद्र

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की और से किसानों को सशक्त करने हेतु यौगिक खेती अभियान पिछले १२ वर्षोंसे ग्राम विकास प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस के अभिनंदनीय यश से प्रेरित हो कर ब्रह्माकुमारी द्वारा पुरे भारत वर्ष में यौगिक गृहवाटिका का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसमें हर घर में योगयुक्त, रसायनमुक्त, जैविक-यौगिक फल, सब्जी, आदि निरोगी स्वास्थ हेतु हर एक को प्राप्त हो इस पर जोर दिया जा रहा है। इस यौगिक गृहवाटिका का शुभारम्भ लातूर सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. नंदा और ब्र.कु. पुण्या द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ दिन पर किया गया। इस शुभारंभ के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ पेट्रोलियम Govt ऑफ़ इंडिया, पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के व्याख्याता एवं ऊर्जा आॅडिटर बी.के. केदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस यौगिक गृह वाटिका के बीजारोपण के लिए पहले बीजों को परमात्म की पवित्र शक्ति द्वारा संस्कारित किया गया और फिर रोपण किया गया।
लातूर सेवाकेंद्र हर साल लातूर शहर के रोड साइड वृक्षारोपण करती ही है पर इस साल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके को नज़र में रखते हुए और कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन को सामने रखते हुए सामान्य जनता को पर्यावरण जाग्रति का सन्देश देने हेतु ऊर्जा की बचत का सन्देश एवम ईश्वरीय सन्देश ब्रॉउचर घर घर तक पहुँचाने के लिए माहिती पुस्तिका का अनावरण भी किया गया और लोगों को व्हाट्स अप्प्स ,फेस बुक , ट्विटर जैसे सोशल मीडिया द्वारा सन्देश पहुँचाने का आवाहन किया गया।

Subscribe Newsletter