Brahma Kumaris Kota Celebrate Yoga Day with RPF

Kota ( Rajasthan ): On the occasion of International Yoga Day, a Railway Protection Force ( RPF ), West Central Railway Kota division, program was conducted in the presence of  Rajayoga teacher BK Preeti, BK Kriti, BK Doctor;  Sanjay Chaudhary Ji (Assistant security communication, 1st. RPF Kota); Dinesh Kanojia, Assistant Security Commissioner, RPF Kota, along with Liladhar, retired Faujdar of RPF.

BK Preeti shared the importance of Raja Yoga meditation. Just as physical exercise is necessary for our body to be healthy, in the same way, to make the mind healthy, God has also taught us mental exercises, so that we can keep our mind healthy and powerful. We can be free from many diseases.

Sanjay Chaudhary expressed gratitude to the Brahma Kumaris sisters.

BK Kriti also taught the methods of many Yogasan and Pranayama, together with how to do counseling of the mind while doing Karma. Many RPF jawans participated in this program

News in Hindi:

21 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ( RPF ) Railway Protection force West Central Railway Kota division की ओर से प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से राजयोगा शिक्षिका बीके प्रीति बहन, बीके कृति बहन, बी के डॉक्टर कृष्णा, भ्राता संजय चौधरी जी ( assistant security communication 1st. RPF Kota,),, Dinesh Kanojia Assistant Security commissioner RPF Kota,, साथ में लीलाधर जी जो रिटायर फौजदार हैं आरपीएफ के वह भी मौजूद थे और हारमोनियम के साथ वंदना कराई और प्रोग्राम की शुरुआत की l

जिसमें बीके प्रीति बहन ने राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताया कि जैसे फिजिकल एक्सरसाइज हमारे शरीर के लिए जरूरी है स्वस्थ रखने के लिए उसी तरह से मन को स्वस्थ करने के लिए परमात्मा ने हमें मेंटल एक्सरसाइज भी सिखाई है जिससे हम अपने मन को तंदुरुस्त और शक्तिशाली रख सकते हैं अनेक बीमारियों और रोगों से मुक्त रह सकते हैं उन्होंने बताया कि जैसे चिकित्सा दोस्तों में होती है एक है काउंसलिंग से मरीजों को भ्रम से निकालकर वास्तविकता में लाना l दूसरा है दवाई से बीमारियों को नष्ट करना जखम भरना l भगवान शिव पिता की भी यही दो विधियां हैं l काउंसलिंग अर्थात ईश्वरीय ज्ञान और दवा ( मेडिटेशन ) अर्थात सहज राजयोग l साथ में अनुभूति भी कराई और परमात्मा से मन बुद्धि को जोड़ कर शक्तिशाली कैसे बनाएं वह भी विधि बताएं l योग एक साधना है यह नहीं कि बीच-बीच में हम दूसरे काम भी करते रहें lउन्होंने बताया योगी जीवन एक्सपेरिमेंट करने का जीवन है और अंत में भ्राता संजय चौधरी जी ने आए हुए ब्रम्हाकुमारी बहनों को आभार व्यक्त किया l ब्रम्हाकुमारी कृति बहन ने अनेक योगासन प्राणायाम की विधियां भी सिखाए साथ में कर्म करते हुए मन की काउंसलिंग कैसे करना है योगासन प्राणायाम के साथ-साथ करना भी सिखाया वह भी सिखाया l साथ में अनेक आरपीएफ के जवानों ने भी इस प्रोग्राम में भाग लिया l

Subscribe Newsletter