Brahma Kumaris Kadma planted 17 Triveni under Kalpataru campaign

Kadma ( Haryana ): Under the Kalpataru project, 17 Triveni were planted under the aegis of Brahma Kumaris Kadma at various religious places and public places in the area under the Kalpataru project. Plantation drive was carried out under the direction of Regional In-charge BK Vasudha in Baba Booti Nath Dham, Kadma, Baba Mangal Das Mandir Kanhra, Government Industrial Training Institute, Government Primary Health Center, Gymnasium etc. in which 17 Triveni along with hundreds of saplings were planted.

Three trees — banyan, neem and peepal — planted together in a triangle is called Triveni.

On this occasion, Bk Vasudha said that trees and plants are the ornaments of the earth, they are adornment and it is the utmost duty of all of us to take care of them. Mahant Shamsher Das of the temple and Mahant of Booti Nath Dham said that the protection of nature is possible only through trees and plants. The selfless service that Brahma Kumaris sisters are doing will surely bring positive outcomes.

Social workers – Ashok Thalore and Mahesh Fauji said that trees plantation is the need of the hour and under this Kalpataru campaign, we all together will make this area green. Principal of ITI Somveer Singh said that Brahma Kumaris institution is teaching humanity to human beings as well as doing makeup of Mother Earth, this is the biggest service. Along with the Brahma Kumaris brothers and sisters, many social workers and enlightened citizens contributed in the Kalpataru campaign.

News in Hindi:

आजादी के अमृत महोत्सव में कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर ब्रह्माकुमारीज कादमा के तत्वावधान में कल्पतरु अभियान के अंतर्गत 17 त्रिवेणी लगाई गई जिसमें बाबा बूटी नाथ धाम कादमा, बाबा मंगल दास मंदिर कान्हड़ा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, व्यायामशाला आदि में क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन के दिशा निर्देशन में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें 17 त्रिवेणी के साथ-साथ सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के आभूषण हैं श्रंगार हैं इनको लगा और पालन पोषण करना हम सबका परम कर्तव्य है। मंदिर के महंत शमशेर दास व बूटी नाथ धाम के महंत ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण पेड़ पौधों से ही संभव है ब्रह्माकुमारी बहने निस्वार्थ भाव से जो सेवा कर रही हैं इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे। समाजसेवी अशोक थालौर तथा महेश फौजी ने कहा की वृक्षारोपण समय की जरूरत है और यह कल्पतरु अभियान के अंतर्गत हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाएंगे। आईटीआई के प्राचार्य सोमवीर सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मानव को मानवता सिखा रही है साथ साथ धरती मां का श्रृंगार भी कर रही है यह सबसे बड़ी सेवा है। कल्पतरु अभियान में ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के साथ अनेकों समाजसेवियों व प्रबुद्ध नागरिक गणों ने सहयोग दिया।

 

Subscribe Newsletter