Brahma Kumaris, Kadma give message on building new social order

Kadma ( Haryana ): Adoption of spirituality in life, taking strength from mother Durga, by making our thoughts positive, and if we take a firm resolve to adopt social harmony, only then it will be worthwhile to celebrate the festival of Navaratri. The above statement was made by Rajyogini Vasudha regional in-charge of Brahma Kumaris on the occasion of a Live deity tableaux organised at Brahma Kumaris, Kadma Jhonjhukala centre, on Durga Astami and Navami.
Rajyogini Vasudha said that people feel purity and power by worshipping goddess Durga. She said that when we adopt purity in our lives forever, then the social evil spread in the world will vanish easily. Rajyogini Vasudha also said that on the strength of purity, cleanliness, sacrifice, tenacity and strength we will be able to achieve victory over the tough situations of life.
On this occasion Jhonjukala centre-in-charge of Brahma Kumaris Rajyogini Jyoti said that in view of the present circumstances we have to make our body, mind and resolve (sanskars) pure, to be powerful enough by imbibing divine qualities, and make the entire human race powerful. She further added that when we make spirituality and meditation an integral part of life only then can we build a new society and nation.
News in Hindi:
कादमा(हरियाणा): जीवन में आध्यात्मिकता को धारण कर मां दुर्गा से शक्ति ले अपनी सोच को सकारात्मक बना सामाजिक सद्भावना अपनाने का दृढ़ संकल्प लें तभी यह नवरात्रि का त्योहार मनाना सार्थक होगा यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा- झोझूकलां शाखा में दुर्गा अष्टमी व नवमी पर निकाली गई चैतन्य झांकियों के अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन  ने  व्यक्त किए। उन्होंने कहा की इस समय हर व्यक्ति मां दुर्गा की आराधना व व्रत कर स्वयं में शुद्ध, पवित्रता की शक्ति भरपूर अनुभव करता है। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि जो शुद्धता हम नवरात्रि के दिनों में करते हैं यह सदा के लिए हमारे जीवन में आ जाए तो वर्तमान समय विश्व में फैली सामाजिक कुरीतियां सहज ही समाप्त हो सकती है। बहन वसुधा ने कहा कि हम शुद्धता, स्वच्छता, त्याग, तप और शक्ति के बल पर विकट परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि शक्तिशाली मनोबल व सकारात्मक सोच के साथ हर समस्या, विपदा का समाधान सहज हो सकता है। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहां की नवरात्रों में 9 दिन तक मां दुर्गा, सरस्वती, संतोषी आदि देवियों को मां-मां कहकर पूजा करते हैं क्योंकि मां शब्द में ममता समाई हुई है और मां सदा अपनी छत्रछाया में सुरक्षित रखती है गिरते हुए को उठा गले से लगा शक्ति भरती है। इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा की वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए हमें अपने तन, मन, संकल्प को शुद्ध पवित्र बना दिव्य गुणों की धारणा कर स्वयं शक्तिशाली बन समस्त मानव जाति को शक्तिशाली बनाना होगा यह तभी संभव है जब हम आध्यात्मिकता व मेडिटेशन को जीवन का अभिन्न अंग बना ले  तभी हम समाज व राष्ट्र का नव निर्माण कर सकते हैं।

Subscribe Newsletter