Brahma Kumaris Join State Ministers of Tourism and Technical Education on tribute ceremony of Maharaja of Bharatpur

Kumher, Bharatpur ( Rajasthan): A floral tribute ceremony was held to mark the 103rd Birth Anniversary of Sawai Brajendra Singh, the last ruling royal of Bharatpur, at Khadi Gram Udyog Samiti in Kumher Maidan. Brahma Kumaris sisters were specially invited for this occasion.

Maharaja Vishvendra Singh, Cabinet Minister of Tourism and Civil Aviation in the Government of Rajasthan, while remembering his father on this occasion said that the rulers of Bharatpur always served the people irrespective of their caste and creed. Jama Masjid in Bharatpur is a testimony of that. He said that he would consider it his good fortune if he can work ten percent like his father.

Dr. Subhash Garg, Technical Education and Ayurvedic Department Cabinet Minister, in his address said that to pay tributes to such warriors is a matter of great honor for him.

BK Babita, Joint In-charge of Brahma Kumaris in Bharatpur, BK Praveena, BK Geeta, and BK Jai Singh attended this event. They congratulated Maharaja Vishvendra Singh on becoming a Cabinet Minister once again and felicitated him. They wished the Minister a bright future ahead.

Brij Koti was the royal building of 1008 Maharaja Colonel Brajendra Singh, where Brahma Kumaris stayed after coming to Mount Abu from Sind, Hyderabad, after partition during Indian Independence.  His son Cabinet Minister Vishvendra Singh invited Brahma Kumaris for this ceremony.

Rajiv Aggrawal, Chairman of Kumher Municipality, Kedar Soni, Jugal Soni, and Vijay Sogarwal, along with thousands of people from the area attended this function.

News in Hindi:

कुम्हेर भरतपुर – खादी ग्राम उद्योग समिति परिसर कुम्हेर में भरतपुर के अंतिम शासक सवाई बृजेंद्र सिंह जी की 103 वी जयंती पर खादी मैदान कुम्हेर में पुष्पांजलि सभा हुई l जिसके अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार ने अपने पिताजी महाराजा बृजेंद्र सिंह जी को याद करते हुए कहा कि भरतपुर के शासकों ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर जनता की सेवा करेते हुए राजधर्म का पालन किया भरतपुर में बनी जामा मस्जिद इसका जीती जागती मिसाल है मैं उनकी बराबर 10 प्रतिशत भी काम कर सकूँ यह मेरे लिए गौरव की बात है

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुभाष गर्ग, तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद विभाग राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा इन महान वीर योद्धाओं को पुष्पांजलि देना माना अपनी सौर्य को बढ़ाना है l

ब्रह्मा कुमारीज की तरफ से भरतपुर की सह प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, ब्रम्हााकुमारी प्रवीणा बहन, ब्रम्हाकुमारी गीता बहन, ब्रह्माकुमार जय सिंह भाई, के द्वारा महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार पुनः बनने पर हार्दिक बधाई एवं ब्रह्मा कुमारीज की बहनों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके मंगल भविष्य की कामना की गई, यह बताते हुए परम हर्ष हों रहा हैं कि सवाई 1008महाराजा कर्नल ब्रजेन्द्र सिंह जी थे जिनकी ब्रज कोठी माउंट आबू में थी जहाँ सिंध हैदराबाद से भारत में ईश्वरीय रूद्र महायज्ञ स्थानाँन्त्रित हुआ था l उनके सुपुत्र आज महाराजा विश्वेन्द्र सिंह, केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार में हैं उन्होंने ब्रह्मा कुमारी बहिनों को कार्यक्रम में सम्मान सहित मुख्य रूप से आमंत्रित किया l

Subscribe Newsletter