Brahma Kumaris Introduce Organic Yogic Farming on Women Farmers Day

Shajapur (Madhya Pradesh): The Krishi Vigyan Kendra, also known as the Agriculture Science Center of Shajapur, observed Women Farmers Day and invited the Brahma Kumaris as Special Guests.

Dr. G. R. Ambavatia, Director of Krishi Vigyan Kendra Shajapur; Dr. Sudhir Dhakkad, Agriculture Scientist;  Gayatri Verma, Agriculture Scientist; BK Poonam, In-charge of Brahma Kumaris in Shajapur; BK Chanda, BK Mamta, BK Deepak, and BK Gurcharan were the special guests on this occasion.

Dr. G. R. Ambavatia welcomed the Brahma Kumaris sisters with flower bouquets.  He gave information about Sustainable Organic Farming and how to make farming profitable to women farmers.

BK Poonam apprised women farmers about Yogic Farming and its benefits.

BK Chanda talked about Rajyoga Meditation.  BK Mamta held a short session of Rajayoga with commentary.

Dr. Sunil Dhakkad coordinated this program.  Agriculture Scientist Gayatri Verma apprised the women farmers about vegetable seeds. Free vegetable seeds were also distributed to women farmers at the end of the program.

News in Hindi:

कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर मध्य प्रदेश द्वारा महिला किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.

उक्त कार्यक्रम में मंचासीन है वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र  शाजापुर के संचालक डॉक्टर जी.आर. अंबावतिया जी,  कृषि वैज्ञानिक डॉ  सुधीर धाकड़ जी,   कृषि एवं ग्रह वैज्ञानिक बहन गायत्री वर्मा जी,  ब्रह्माकुमारीज शाजापुर सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी,  ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी, ब्रह्माकुमारी ममता बहन, ब्रह्माकुमार दीपक भाई, बी.के. गुरुचरण भाई  एवं  कार्यक्रम का लाभ लेते हुए किसान महिलाएं..

कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ जी.आर. अंबावतीया जी ने  ब्रह्माकुमारी बहनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं किसान महिलाओं को उन्नत कृषि से संबंधित जानकारी दी एवं जैविक खेती के बारे में बताया……. वही ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने किसान महिलाओं को योगीक खेती के बारे में अवगत कराया कि किस प्रकार से हम ईश्वरीय याद में जब फसल को बोते हैं एवं पूर्ण रूप से उसे ईश्वरीय याद के जल से सीचते हैं एवं योग के वाइब्रेशन देते हैं तो वह फसल बहुत ही शुद्ध एवं पौष्टिक लाभ प्रद होती है..

ब्रह्माकुमारी चंदा बहन ने परमात्मा शिव का परिचय दिया एवं राजयोग के बारे में बताया…

वही ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास मेडिटेशन कामेंट्री एवं ईश्वर याद का गीत सुना कर के राजयोग का अभ्यास करवाया..

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुधीर धाकड़ जी ने किया…..

कृषि विज्ञानिक गायत्री बहन ने सब्जियों के बीज़ के बारे में माताओं बहनों को अवगत कराया

एवं कार्यक्रम के बाद सभी  किसान महिलाओं को सब्जी के बीज़ निशुल्क वितरित किए गए…

 

Subscribe Newsletter