Brahma Kumaris Indore Felicitate Doctors and Pay Silent Tribute to Departed Souls

Indore ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Indore PremNagar organized a program on the occasion of National Doctors Day at Bairathi Colony.

Guests for the program were Dr. Antim K Jain (Diploma in Acupressure/Acupuncture, M.sc in yoga, External therapist, M.D. EH, Yoga & Naturopathy Specialist);  Dr. Rashida Kapadia, Gynaecologist & Obstetrician;  BK Shashi (Main Centre Incharge Premnagar, Indore west zone) and BK Yashwani (Indore Bijalpur, Sub centre incharge).

Meditation was conducted and a silent tribute was paid to all those who lost their lives due to the corona virus. Doctors were felicitated by BK Sisters for their tireless services during this covid pandemic.

Press release in Hindi:

1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस2021

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय इंदौर प्रेमनगर द्वारा 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको का सम्मान किया गया|

क्रायक्रम में उपस्थित ब्रह्मकुमारिज, इंदौर पश्चिम क्षेत्र कि मुख्य प्रशाशिका ब्रह्माकुमारी शशी दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा  राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस प्रतिवर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है | हम सभी जानते हैं कि भारतवर्ष पिछले 18 महीने से कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है | कोरोनावायरस ने एक बार फिर, हमें डॉक्टर्स के त्याग, सेवा और बलिदान के बारे में जागरूक किया है | आज का दिन इस नोबल प्रोफेशन को सम्मानित करने के लिए  मनाया जाता है | कोरोनावायरस के भयंकर संक्रमण  से जूझ रहे लाखों लोगों का जीवन इन्हीं डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ ने बचाया है | हम सभी भलीभांति इस तथ्य से परिचित है, कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित रूप से बंद हो कर बैठे थे, तब यह डॉक्टर अपने घरों से बाहर आकर, अपने परिवार के लोगों को छोड़कर हमारे परिवार के लोगों को बचाने में अपना योगदान दे रहे थे  और इनमें से अनेक डॉक्टरों ने हमारे अपनों को कोरोनावायरस से बचाते बचाते उसकी चपेट में आकर अपने जीवन की बलि दे दी | आज का दिन हम सभी के लिए इन तमाम योद्धाओं को सम्मान देने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का दिवस है |

यह दिवस उन तमाम डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो इस मुश्किल वक्त में अपने जीवन को खतरे में डालकर कोविड-19 के रोगियों की सेवा कर रहे हैं |

सभी डॉक्टर स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहे यही हमारी शुभ भावना, शुभ कामना है ताकि वो मानवता की सेवा करते रहें और आने वाले स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए अपना योगदान देते रहें |

एक गंभीर बीमार को आईसीयू में देखभाल करने वाले डॉक्टर को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर बहुत अधिक सक्षम होने की जरूरत होती है |

डॉक्टर्स को रोगियों और उनके रिश्तेदारों से सहानुभूति रखने के साथ-साथ, भावनात्मक रूप से अलगाव रखने की आवश्यकता भी होती है, ताकि वह प्रोफेशनल तरीके से काम कर सके | पेशेंट को ICU में रखने के आर्थिक पहलू के बारे में भी उसके रिश्तेदारों को समझाना… कुछ इस तरह की समस्याएं हैं, जिन से डॉक्टर्स को निरंतर जूझना पड़ता है |

ठीक होने के बाद जब पेशेंट फॉलो अप के लिए आता है, तो डॉक्टर्स को उसके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखकर जितनी खुशी होती है इतनी और किसी चीज से नहीं होती | उसकी मेहनत जैसे कि फलीभूत हो जाती है |

भारतवर्ष में डॉक्टर डे डॉक्टर विधान चंद्र रॉय की स्मृति  में मनाया जाता है, जो एक डॉक्टर होने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक योग्य शिक्षक और एक राजनीतिज्ञ थे | इस अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर को याद करने का इससे बेहतर समय कौन सा हो सकता है, जिसने अपनी योग्यता मेहनत, सेवा, अपने देश के प्रति प्यार और अपने प्रोफेशन के प्रति प्रतिबद्धता को उस समय स्थापित किया |

हम सब ने देखा है कि डॉक्टर्स की समाज के प्रति प्रतिबद्धता कितनी पुनीत है, जब के हम अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में है, डॉक्टर उनके जीवन के लिए लड़ रहे हैं जो इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं |

आज के दिन बहुत से कार्यक्रम किए जाते हैं | सामाजिक समारोह करके डॉक्टर्स को मानवता के प्रति उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है | बहुत से फ्री हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किए जाते हैं, यहां पर लोगों को क्वालिटी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है | कैंप के द्वारा लोगों को बीमारियों से बचने के उपाय, उचित खानपान, और उपचार पर भी समझाया जाता है |

स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चे मेडिकल प्रोफेशन को अपनाने के लिए प्रेरित हों |

भगवान जीवनदाता है, यह सनातन सत्य है | धरती पर दुख और दर्द से, तरह-तरह की बीमारियों से, कोरोना वायरस से मुक्ति देने वाले डॉक्टर भगवान के बाद श्रद्धा और सम्मान के पात्र है |

 उपस्थित डॉक्टर्स अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा

 Dr. Rashida Kapadia  –  Gynaecologist & Obstetrician

डॉक्टर रशीदा कापड़िया स्त्री रोग तथा प्रसूति चिकित्सक

संतुलित आहार,एवं नियमित व्यायाम हमारे शारीरिक स्वास्थय के लिए लाभकारी है,उन्होंने मन को सदा खुश रखने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स दिए

Dr. Antim K Jain – DIPLOMA IN ACUPRESSURE/ACUPUNCTURE, M.sc in yoga, External therapist, M.D. EH, Yoga & Naturopathy Specialist

एक्यूप्रेशर से दिमाग को कैसे सशक्त बनायें , एक्यूप्रेशर के प्रैक्टिकल टिप्स दिए और तनावमुक्त रहने के लिए राजयोग मैडिटेशन सिखने का सबसे आह्वान किया क्योंकि मैडिटेशन से हमारे विल पावर बढ़ती हैं

प्रेमनगर सेवाकेंद्र प्रभारी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शशी दीदी ने सभी डॉक्टर्स का कोरोना महामारी में अपनी अथक सेवा देने के लिए विशेष आभार माना और कोरोना महामारी में जिन्होंने ने भी देह त्यागा उन सभी को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की

चन्दन मेलवानी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अंत में सभी को राजयोग मैडिटेशन द्वारा गहन शान्ति कि अनुभूति करायीं

ब्रह्माकुमारी यश्विनी दीदी ने सभी डॉक्टर्स का शाल, श्रीफल, एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं सम्मान किया और ब्रह्माकुमारी शारदा दीदी ने मंच संचालन किया |

 

 

 

 

 

Subscribe Newsletter