Brahma Kumaris Honour Farmers on National Farmers Day

Narasinghpur ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris at the Housing Board Colony in Narasinghpur arranged a program on Rashtriya Kishan Divas (National Farmers Day). Organised on behalf of the Agriculture and Rural Development Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation of the Brahma Kumaris, Bhagawant Singh Jat, Secretary of Madhya Pradesh Farmers Congress, Retired Agriculture Officer S K Chaturvedi, Veteran farmer of Narasinghpur Babulal Patel, and Rajyogini BK Preeti joined in this program along with Sanjaya Patidar, Ajaya Joshi and Rohit Verma of the Kamdavas Organic Producer Company.

Addressing the farming community, BK Preeti said that the farmer is the pride and glory of this country and the epitome of sacrifice and dedication. Throughout his life he toils to produce gold from soil. India to be prosperous and strong needs to make its farmers prosperous and self-reliant. BK Preeti further informed the gathering about the ongoing perpetual Yogic farming carried on by the Agriculture and Rural Development Wing of the Brahma Kumaris and the farmers’ training program related to its implementation. At the end BK Preeti guided the pledge of dedication, and honoured the farmers with shawls and Godly gifts. BK Rahul coordinated the program.

In Hindi:

नरसिंहपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा दिव्य संस्कार भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भगवंत सिंह जाट मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस सचिव, एस के चतुर्वेदी सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी, बाबूलाल पटेल वरिष्ठ किसान ग्रामीण क्षेत्र नरसिंहपुर एवं बी के प्रीति बहन जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कामदावास ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से श्री संजय पाटीदार जी, अजय जोशी जी एवं रोहित वर्मा जी उपस्थित रहे।

इस संगोष्ठी में बी के प्रीति बहन जी ने कहा कि किसान देश की शान है वह त्याग तपस्या का दूसरा नाम है। वह जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है। यदि भारत को उन्नतशील और सबल राष्ट्र बनाना है तो पहले किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना होगा।इसी उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा एक आध्यात्मिक खेती पद्धति को विकसित किया गया है। जिसे शास्वत यौगिक खेती परियोजना का रूप दिया गया है। साथ ही ब्रह्मा कुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा किसानो को जैवक योगिक खेती के लिए प्रेरित किया जाता है ,साथ ही उन्हें ट्रैनिंग भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश के हर एक नागरिक में किसानों के प्रति आभार की भावना जगनी चाहिए|

कार्यक्रम के अंत में बी के प्रीति बहन जी ने सबसे प्रतिज्ञा करवाई एवं अन्नदाता किसानो का श्रीफल ,शाल द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें ईश्वरीय सौगात भी दी गई |कार्यक्रम का संचालन बी के राहुल भाई द्वारा किया गया |

Subscribe Newsletter