Brahma Kumaris Honor Teachers on Teachers Day

Jabalpur (Madhya Pradesh): Teacher’s Day program is organized all over India in the honor of former President of India Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. 100 teachers were given special honor in the program on Teacher’s Day organized at Brahma Kumaris Gyan Sanjeevani Bhawan Cente.

Addressing everyone, special guest Anurag Soni said that it is necessary to have moral values in life.

Dr. Rakesh Garhwal, Associate Professor of Physiology, Medical College, Jabalpur, while addressing everyone said that if you keep working tirelessly in life, then success is definitely achieved. When you imbibe moral values, you will endow your life with spiritual values, then you will be able to become an inspiration to the students.

Later, all the teachers were given a letter of honor on behalf of the Brahma Kumaris. The program was conducted by Dr. Shyam Rawat and BK Dr. Sarla.

News in Hindi:

संपूर्ण भारत मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । इसी उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान संजीवनी भवन सेवा केंद्र पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में 100 शिक्षक उपस्थित हुए जिनका विशेष सम्मान किया गया । विशेष अतिथि अनुराग सोनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जीवन में नैतिक मूल्यों का होना आवश्यक है । मेडिकल कॉलेज जबलपुर के फिजियोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश गढ़वाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अगर अथक प्रयास करते रहे तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है ।सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी श्वेता बहन ने सभी टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं के जीवन में जब नैतिक मूल्य धारण करेंगे स्वयं का जीवन आध्यात्मिक मूल्यों से संपन्न करेंगे तब विद्यार्थियों के लिए आप प्रेरणादाई बन सकेंगे ।
उसके पश्चात सभी शिक्षकों को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम जी रावत ब्रह्माकुमारी डॉक्टर सरला बहन ने किया

Subscribe Newsletter