Brahma Kumaris Hold Drug Addiction Awareness Programs For Workers

Bina( Madhya Pradesh ): The Medical Wing of Rajyoga Education And Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris of Bina, held drug deaddiction programs for working class people in Bina and Mandi Bamora regions of Madhya Pradesh. This initiative was taken under the nationwide ‘Drug Addiction Free Bharat’ Campaign of Brahma Kumaris.  The workers of a private firm pledged to stay away from drug addiction on this occasion.  They were also told about the physical, mental and social harmful effects of drug addiction.

BK Janki, Regional Coordinator of Youth Wing and Senior Rajyoga Teacher,  said that the Brahma Kumaris have signed an MoU with Social Justice and Rights Department of Government of India.  Under this, the Brahma Kumaris will hold Deaddiction rallies and programs all over India. They will also provide personal counseling and inspiration to follow a pure and disciplined lifestyle to the addicted youth. The Medical Wing of RERF has been holding such programs in villages and cities of Bharat for the past 35 years.  Lakhs of youngsters were given a new direction to their lives with the help of these programs.

Pamphlets about easy home remedies for drug addiction are also distributed at these awareness rallies.

BK Saraswati led a pledge to appoint members of Brahma Kumaris at Gyan Shikhar center as ‘Deaddiction Agents’. They pledged to save the future generations, children and youngsters from drug addiction.

BK Madhu led the Deaddiction pledge for workers in Mandi Bamora. She highlighted the cancer causing aspect of tobacco addiction.

News in Hindi:

हम संकल्प लेते हैं जीवन में सदा नशे से दूर रहेंगे
– बीना और मंडी बामोरा में श्रमिकों को कराया नशे से दूर रहने का संकल्प
– नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजन
– ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा देशभर में चलाया जा रहा है नशामुक्त भारत अभियान
बीना । ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा देशभर में चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान के तहत कच्चे रोड स्थित बीना की एक निजी फर्म में कार्यरत श्रमिकों को नशे से दूर रहने और नशा छोडऩे का संकल्प कराया गया। साथ ही नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया। वहीं मंडी बामोरा में श्रमिकों को संकल्प कराया गया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं युवा प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक बीके जानकी दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा एक एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत ब्रह्माकुमारीज नशामुक्त भारत अभियान को गति देने और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से रुबरु कराने के लिए देशभर में जागरूकता रैली और कार्यक्रम आयोजित करेगा। नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की व्यक्तिगत स्तर पर काउंसलिंग कर उन्हें सात्विक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मेडिकल प्रभाग द्वारा स्थापना के समय से ही पिछले 35 वर्षों से नशामुक्ति को लेकर गांव से लेकर शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका लाभ लेकर अब तक लाखों लोगों को जीवन में नई दिशा मिली है।

हर आठ सेकंड में एक व्यक्ति की मौत-
जानकी दीदी ने बताया कि भारत में ही आज केवल एक तंबाकू के नशे के कारण हर 8 सेकंड में एक व्यक्ति, 1 दिन में 3750 और 1 वर्ष में 13.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। देश में प्रतिवर्ष 1.3 लाख लोगों को लिवर का कैंसर शराब के सेवन के कारण होता है। नशीले पदार्थों से आज हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। प्रतिदिन 5000 नए बच्चे नशा लेने वालों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं। नशा हमारे स्वास्थ्य एवं संस्कृति का नाश करके हमें निर्धनता के गर्त में धकेल रहा है। इस रैली में नशा छोडऩे के सरल घरेलू उपायों का प्रचार-प्रसार करने के लिए पंपलेट भी बांटे गए।

भारत में 372 जिले सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में-
बीके जानकी दीदी ने बताया कि भारत में 372 जिलों सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में हैं। भारत में हर आठ सेकंड में नशे के चलते एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। एक दिन में 3750 और प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु केवल तंबाकू के सेवन से होती है। सभी तरह के नशे को आंकड़े पर नजर डालें तो एक साल में भारतवर्ष में 37 लाख लोगों की मौत हो जाती है। राजस्थान में 22 फीसदी भाई और 6 फीसदी बहनें तंबाकू को सेवन करती हैं। इसका प्रभाव हमारी नई पीढ़ी पर भी पड़ रहा है।

व्यसनमुक्ति एजेंट के रूप में काम करें-
ज्ञान शिखर सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्यों को संकल्प कराते हुए बीके सरस्वती दीदी ने कहा कि आज से सबको एक व्यसनमुक्ति एजेंट के रूप में काम करना है, ताकि समाज को नशामुक्त कर सकें। इस दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि हम आने वाली पीढ़ी, युवा और बच्चों को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाएंगे। यही बच्चे देश का भविष्य और भावी कर्णधार हैं। यदि हमने युवा पीढ़ी को नहीं बचाया तो आने वाले भारत के भविष्य को नहीं बचा पाएंगे। इस मौके पर बीके गायत्री बहन, अनिल पांडे, राकेश भाई, मुन्नालाल साहू व अन्य मौजूद रहे।

मंडी बामोरा में श्रमिकों दो दिलाई शपथ..
मंडी बामोरा में श्रमिकों को नशे से दूर रहने का संकल्प कराते हुए बीके मधु दीदी ने बताया कि आज 45 फीसदी बच्चों को आयु के अनुसार वजन कम है। 35 फीसदी बच्चों का आयु के अनुसार हाइट कम है। तंबाकू में ऐसे तत्व होते हैं जो कैंसर की कोशिकाओं को जन्म देते हैं। इसमें पाया जाने वाला निकोटीन थीमा जहर है। नशे से हमारा डीएनए तक प्रभावित होता है। इससे आने वाली पीढ़ी में कैंसर होने के खतरे बढ़ जाते हैं।

Subscribe Newsletter