Brahma Kumaris Hathras Celebrate Rakshabandhan with Senior Citizens

Hathras (Uttar Pradesh): Brahma Kumaris of Hathras organized  a Rakshabandhan festival in the auditorium of the Old Age home and Apnaghar Ashram. The program was held in the presence of BK Sita, Senior Rajyoga teacher, and BK Bhavna, who tied Rakhi to all the senior citizens and the caretakers of the ashram and advised them to start the day with a positive thought.

Addressing the gathering, BK Bhavna said that service and benevolence is the highest religion, doing good deeds to others is a great virtue and contrary to it, hurting someone is a great sin. Connecting the soul with the Supreme Soul, showing the path of peace and happiness to everyone, and to imbibe humanity within human beings is the main objective of Brahma Kumaris.

Addressing the gathering on the festival of Rakshabandhan at Brahma Kumaris Tapasya Dham, Hathras, BK Sita said that by absorbing selfishness, a person has forgotten his duty. Also referring to happiness-prosperity and Rakshabandhan, she said that every human being needs happiness, but none is making any meaningful efforts in that direction.  Due to which every moment, the mind remains unhappy and restless. Rakshabandhan is very important for oneself. Today, along with the best society, conscientious behavior is necessary for mental peace, complete happiness, prosperity and living a pious life. God is the Supreme and only through true knowledge, the vices within a man can be eradicated. Spiritual knowledge is the best knowledge. Spiritual knowledge brings peace and happiness. On the occasion Vinay Jaiswal, BK Piyush, BK Radha, BK Rashmi, BK Gopi, DD Garg, Shri Krishna Agarwal, BK Lucky, BK Radhe, and Sangeeta Garg, etc., were present.

————————————————————————————

News in Hindi

ब्रह्माकुमारीज द्वारा मनाया गया  अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ”तपस्याधाम” हाथरस द्वारा  ब्रह्माकुमारी  बहनों ने वृद्ध आश्रम और अपनाघर आश्रम के  सभागार में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। जनपद प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहनजी एवं  अन्य साथी बहनों के द्वारा सभी  वृद्धजनों एवं अपना घर आश्रम के भाईयों को रक्षासूत्र बांधकर सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुआत करने का संकल्प दिलाया। समारोह को संबोधित करते हुए भावना दीदी ने कहा कि सेवा और परोपकार सर्वोत्तम धर्म है, दूसरों का भला करना महान पुण्य और इसके विपरीत किसी के मन को दुखित करना महापाप है। आत्मा को परमात्मा से जोड़ना, सबको सुख-शांति का मार्ग दिखाना एवं इन्सान में इंसानियत भरना ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।

उसके पश्चात ब्रह्माकुमारीज ”तपस्याधाम” हाथरस में रक्षाबन्धन के पर्व पर सभा को संबोधित ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने कहा  कि इन्सान स्वार्थ में लीन होकर अपना कर्तव्य भूल चुका है। साथ ही उन्होंने सुख-समृद्धि और रक्षाबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि सुख हर इंसान को चाहिए पर सुख कैसे मिले, इस दिशा में हम सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण हर पल मन दुखी रहता है, मन अशांत रहता है। रक्षाबंधन की सबसे अधिक आवश्यकता स्वयं के लिए है। आज श्रेष्ठ समाज के साथ-साथ मानसिक शांति, सम्पूर्ण सुख-समृद्धि और धर्मपरायण जीवन जीने के लिए कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार आवश्यक है। परमात्मा सर्वोच्च है, सच्चे ज्ञान से ही मनुष्य के अंदर के विकारों को मिटाया जा सकता है। आध्यात्म ज्ञान सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है। आध्यात्मिक ज्ञान से सुख और शांति मिलती है।

इस अवसर पर विनय जैसवाल , पीयूष भाई , बी.के.राधा बहन , बी.के रश्मि बहन, गोपी बहन , डी.डी.गर्ग , श्रीकृष्ण अग्रवाल , लक्की भाई , राधे भाई , संगीता गर्ग आदि उपस्थित रहे ।

 

Subscribe Newsletter