Brahma Kumaris Give Message of Peace At All Religions Prayer Meet in St. John’s Cathedral

Gwalior (Madhya Pradesh): On the occasion of Christmas, the Saint John’s Cathedral in Falka Bazaar held an All Religions Prayer Meet. Many religious gurus attended this prayer and gave the message of peace, love and brotherhood to the world.

Saint Krapal Singh Ji Maharaj; BK Prahlad; Abdul Aziz, Qazi of the city; Balwant Singh of Gurudwara Prabandhak Committee, Phulbaag; Abhishek John, Pastor; Father Joseph Chipson, Palli Priest; Father Pawan Purohit, Assistant Palli Priest; Advocate Rajesh Francis, and many more people associated with the church attended this program.

BK Prahlad, while addressing the audience said that today little things become cause for great discord amongst people in the society.  This is because of the lack of moral values.  Adopting good values makes our behavior and thoughts supreme. A man of morals has a unique personality.  Religious organizations hold awareness programs like these to give the message of cooperation and goodwill towards all.

Saint Krapal Singh Ji Maharaj gave the message of generating love from within to all.

Abdul Aziz Qadri, Qazi of the city, said that all religions are one.

Bhai Balwant Singh of the Gurudwara Prabandhak Committee said that the words of the Guru give the message of unity and peace for all.

Pastor Abhishek John said, Like the cleanliness program, we need to learn how to clean ourselves from within.

Father Joseph, Assistant Palli Priest, prayed for lasting peace, love and brotherhood in Gwalior.

Father Pawan David gave the Vote of Thanks.  Advocate Rajesh Francis coordinated this program.

संत जॉन महा गिरिजा घर में सर्व धर्म गुरुओं के साथ ब्रह्माकुमारीज के बी.के. प्रह्लाद भाई को किया आमंत्रित

लश्कर ग्वालियर : प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस के पूर्व फालका बाज़ार संत जॉन कैथेड्रल चर्च में मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा रखी गयी | इसमें विभिन्न धर्म गुरुओं ने शांति प्रेम और भाईचारे का सन्देश दिया |

कार्यक्रम में संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी, शहर क़ाज़ी श्री अब्दुल अजीज जी, फूलबाग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भाई बलवंत सिंह जी, पास्टर अभिषेक जॉन, पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ चिप्सन, सहायक पल्ली पुरोहित फादर पवन डेविड, एडवोकेट राजेश फ्रांसिस सहित चर्च से जुड़े अनेकानेक लोग उपस्थित रहे |

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ से पधारे ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी ने  सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में एक दूसरे से छोटी – छोटी बातें मन भेद और मत भेद का रूप ले लेती है  क्योंकि समाज में नैतिक मूल्यों की कमी हो गयी है | जीवन में नैतिक मूल्यों की धारणा हमारे व्यव्हार और हमारे विचार को श्रेष्ठ बना देती है | मूल्यों से संपन्न  व्यक्ति का व्यक्तित्व ही अलग  होता है  | इसलिए धार्मिक संगठन ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज के लिए करते हैं जिससे समाज को परिवर्तन कर सकें और एक अच्छा पैगाम दे सके तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग का भाव, शुभ भाव और प्रेम का भाव जगा सके |

कार्यक्रम में  संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज ने मनुष्य के अन्दर प्रेम की उत्पत्ति का सन्देश दिया |

कार्यक्रम में  शहर क़ाज़ी अब्दुल अजीज कादरी जी ने सभी धर्मों को एक समान  बताया |

कार्यक्रम में  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाई बलवंत सिंह ने कहा की गुरुवाणी में भी अमन और शांति के लिए एकता का बहुत महत्त्व है |

पास्टर अभिषेक जॉन ने कहा कि हमें सफाई अभियान की तरह अपने अन्दर की सफाई भी करना बहुत सफाई है |

सहायक पल्ली पुरोहित फादर जोसफ ने प्रार्थना की ग्वालियर महानगर में शांति, प्रेम और भाईचारा स्थापित रहे |

अंत में फादर पवन डेविड ने आभार व्यक्त किया |  शांति, सद्भावना प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेश फ्रांसिस ने किया |

 

Subscribe Newsletter